जबलपुर। पितृ पक्ष में पहले दिन हजारों लोगों ने नर्मदा पर पहुंचकर अपने पितरों को जल तर्पण किया। धार के बीच खड़े होकर कुश के सहारे जल तर्पण किया। पितृपक्ष के पहले दिन नर्मदा के ग्वारीघाट पर पहुंचे लोगों ने पुरखों को पानी दिया। सुबह तड़के शुरू हुआ सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। पितृपक्ष के पहले दिन लोगों ने मुंडन कराकर श्राद्ध भी किया।