scriptअब बच्चे बनावाएंगे मकान | Now the children would build houses | Patrika News
जयपुर

अब बच्चे बनावाएंगे मकान

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास
योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए दर-दर की ठोकरें
खा रहे वृद्ध दंपति को अब कस्बे की एक निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने
आर्थिक मदद करने के लिए कमर कस ली है।

जयपुरNov 27, 2015 / 06:10 pm

jainarayan purohit

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे वृद्ध दंपति को अब कस्बे की एक निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने आर्थिक मदद करने के लिए कमर कस ली है।
राजस्थान पत्रिका की पहल पर कस्बे के रमणधारा उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने गुरूवार को कस्बे से सटी ग्राम पंचायत बुगिया के वार्ड दस निवासी वयोवृद्ध दंपति हरनाम सिंह एवं उसकी पत्नी भागकौर से मुलाकात की। साथ ही पीडि़त दंपति से उनके सुख-दु:ख सांझा किये। ्रइस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने पीडि़त दंपति को अतिशीघ्र एक पक्का कमरा बनवाकर देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे विद्यार्थियों ने दंपति को पांच हजार एक सौ रुपए की नगद राशि भेंट की एवं करीब महीनेभर तक उपयोग में लिए जा सकने योग्य राशन सामग्री भी भेंट की।
नन्हे बच्चों के हाथों से आर्थिक मदद पाने के बाद बुजूर्ग दंपति की आंखें से खुशी के आंसू छलक पड़े। बच्चों को असीम स्नेह एवं आशीर्वाद देते हुए दंपति ने कहा कि ऐसे संस्कारी एवं नेकदिल संतान ईश्वर सभी को दे। वहीं सरकार की ओर से उसके आवेदन पर अब तक स्वीकृति जारी नहीं करने पर दंपति ने रोष जताया।
पत्रिका से मिली प्रेरणा
आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे बुजूर्ग दंपति के बारे में राजस्थान पत्रिका की ओर से सिलसिलेवार समाचार प्रकाशित करने एवं पीडि़त दंपति को योजना का लाभ दिलवाने में अधिकारियों की निष्क्रियता के संदर्भ में समाचार पढने के बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने वृद्ध दंपति की मदद करने का मानस बनाया।

Hindi News / Jaipur / अब बच्चे बनावाएंगे मकान

ट्रेंडिंग वीडियो