FACTS- एक माह में ही पेट्रोल 2 और डीजल 2.30 रुपए महंगा, बढे़ ईंधन के दाम, नौकरीपेशा और कारोबारियों को लगा झटका
अभी दामों में तेजी का कारण क्रूड आइल की कीमतें बढऩा है। इसका असर हमारे व्यापार पर पड़ रहा है। हमें रोजाना बुकिंग के लिए ज्यादा लागत लगानी पड़ती है ।
– अखिलेश मेहता, अध्यक्ष पेट्रोल-डीजल डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन
व्यापार पर असर हो रहा है। भाड़ा में किसी तरह का इजाफा नहीं किया जा रहा है। रोज डीजल का दाम बढ़ जाता है। यदि यही स्थिति रही तो हमें भी भाड़ा बढ़ाना पडेग़ा
– मुरली भटीजा, संरक्षक लोकल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन
पेट्रोल और डीजल में दो से ढाई रुपए का इजाफा मायने रखता है। इसका सीधा असर ग्राहकी पर होता है। लोग कम ईंधन भरवाने लगे हैं। सरकार को चाहिए कि वह टैक्स में कटोती करे ताकि सभी को राहत मिले।
– असगर अली, सचिव पेट्रोल-डीजल डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन
सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रण में करना चाहिए। यह बहुत ज्यादा हैं। हर दो-तीन दिन में जब भी पेट्रोल भरवाने आता हूं, कीमतें बढ़ी मिलती है। इससे बजट बिगड़ता है।
– अंजुल नामदेव, सेल्समैन
कॉलेज स्टूडेंट हूं, इसलिए सीमित खर्च मिलता है। एक तो पढ़ाई महंगी ऊपर से परिवहन भी सस्ता नहीं है। अपने वाहन से जाओ तो पेट्रोल महंगा मिलता है।
– निकिता शर्मा, स्टूडेंट