ये भी पढ़ें –
भाभी-देवर के रिश्ते पर उठी अंगुली, देवर ने जहर खाकर साबित की पवित्रता
एकतरफा मोहब्बत में पागल हुआ लड़का, मां के सामने लड़की से किया ये गंदा काम
भाजपा का बड़ा नेता होगा गिरफ्तार, लड़की ने खाया जहर, लगे ये आरोप- देखें वीडियो
होलिका दहन : तंत्र साधना के लिए खास है होलिका दहन की रात, भूल कर भी न करें ये 5 काम
ये हैं सुझाव
उद्योगों को स्थाई पूंजी निवेश पर ही सब्सिडी दी जाए। टर्नओवर के आधार पर नुकसान होगा।
अनुपयोगी शासकीय निगमों, मंडलों, प्राधिकरणों व एक से काम वाले विभागों को मर्ज या बंद किया जाए।
सरकारी राशन दुकानों से मिट्टी तेल, शक्कर वितरण बंद हो।
पर्यटन स्थलों को एयर टैक्सी सुविधा से जोड़ा जाए।
स्वरोजगार के नियम व ऋण क ी शर्तें और शिथिल की जाए।
घोषणाओं की मॉनीटरिंग के लिए सेल बनाई जाए।
महंगाई से मिले निजात
इस बार मध्यमवर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट आना चाहिए। प्रदेश बजट को लेकर पत्रिका टॉक शो में निर्मला माहेश्वरी ने यह बात कही। मंगलवार को आधारताल क्षेत्र में टॉक शो में महिलाओं ने महंगाई के कारण घरेलू बजट बिगडऩे का हवाला दिया। बजट टॉक शो में रश्मि पहारिया, मिनी गुलाटी, सीमा शुक्ला, मंजू गुप्ता, प्रीति, मधु, आरती, प्रभा, सुनैना, इंदू आदि उपस्थित थीं।
बजट से उम्मीदें
प्रदेश में मेडिकल से जुड़ी सुविधाओं में बढ़ावा
एटीएम में पैसों की कमी दूर करना
दिव्यांगों के लिए योजनाओं को बढ़ावा
सफाई व्यवस्था दुरस्त, लेकिन देखने वाले भी हों
प्राइमरी एजुकेशन फ्री होना चाहिए