patrika raksha kavach : गर्ल्स सबसे ज्यादा टारगेट, लाइव लोकेशन से बचें
महिलाओं और युवतियों के लिए काम करने वाली समाजसेवी संध्या कनौजिया ने कहा आज के साइबर अपराधियों की नजर में सबसे सॉफ्ट टारगेट गल्र्स हैं। खासकर टीएनएजर्स और कॉलेज गोइंग गल्र्स इनके एजेंडे में शामिल हैं। इसकी मुख्य वजह उनका सोशल मीडिया से लगाव है। वे अपनी हर अपडेट पल पल सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। लाइक्स और कमेंट ज्यादा पाने के लिए वे किसी को भी बिना जाने अनुमति दे देती हैं, जिसके बाद उनकी फोटो, वीडियो एआई से एडिट कर दुरुपयोग कर रहे हैं। इसलिए अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने से बचें। कहीं भी आने जाने या प्रोग्राम आदि की जानकारी न दें। सबसे जरूरी बात ध्यान रखें कि फ्रेंड्स बनाने से पहले उनकी प्रोफाइल पर पूर्ण विश्वास न करें। अच्छी तरह से जानने के बाद ही उससे बातें आगे बढ़ाएं। संध्या कनौजिया ने गल्र्स स्टूडेंट्स सवालों और सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।
patrika raksha kavach : मोबाइल को पूरी परमिशन देने से पहले सोचें
नवयुग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा दवे ने स्टूडेंट्स से कहा आज मोबाइल बिना पढ़ाई संभव सी नहीं लगती है। ऐसे में सबसे ज्यादा मोबाइल का उपयोग स्टूडेंट्स ही कर रहे हैं। जब भी कोई एप डाउनलोड करते हैं तो उसे सारी परमिशन दे देते हैं। जबकि कई जगह ये जरूरी नहीं होती है। आपकी दी हुई परमिशन के चलते ही आपका मोबाइल हैक किया जाता है। बाद में उसी डेटा के आधार पर आपके एकाउंट से पैसा निकालते और प्राइवेसी को लीक करने के लिए ब्लैकमेल तक किया जाता है। इसलिए हर एप को परमिशन न दें।