जबलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ऐप, वेबसाइट्स का करें सुरक्षित इस्तेमाल, साइबर ठगी से बचे रहेंगे

Patrika Raksha Kavach Abhiyan धोखाधडी से कैसे बचा जाए इससे अवगत कराया। छात्र-छात्राओं की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

जबलपुरDec 20, 2024 / 12:01 pm

Lalit kostha

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर पत्रिका सुरक्षा कवच अभियान के तहत उत्कृष्ट मॉडल स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को साइबर अपराधों से बचने के उपायों से अवगत कराना था। इस कार्यक्रम में आईटी एक्सपर्ट द्वारा छात्रों को इंटरनेट के उपयोग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होने वाले विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। धोखाधडी से कैसे बचा जाए इससे अवगत कराया। छात्र-छात्राओं की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : साइट्स के बारे में दी जानकारी

शिक्षिका आईटी एक्सपर्ट आराधना गौतम ने छात्रों को मोबाइल ऐप और वेबसाइट्स के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनधिकृत वेबसाइट्स से कैसे बचा जाए और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कैसे की जाए। हाल ही में साइबर फ्राड की सामने आई घटनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। बताया गया कि किस तरह से एक छात्रा एवं एक युवक के साथ धोखाधडी कर पैसे ट्रांसफर कराए गए। पत्रिका जागरुकता अभियान के दौरान प्राचार्य मुकेश तिवारी, रुद्रप्रतात सिंह परिहार सहित अन्य मौजूद थे।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : मन में उठ रही कई जिज्ञासाओं को सामने रखा

छात्रों ने अपने मन में उठ रही कई जिज्ञासाओं को सामने रखा। दिव्या राजपूत, सुहानी काछी ने संदिग्ध लिंक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानी के संबंध में बात रखी। छात्रों के सवालों का एक्सपर्ट द्वारा उत्तर दिया गया। अदविका शर्मा, दिव्या शर्मा, संभव गुप्ता ने इस तरह की घटनाओं से बचने और सहायता से जुडे सवाल किए। बताया गया कि सतर्कता से ही साइबर अपराधों को बचा जा सकता है। बताया गया कि ऐसे किसी भी वीडियो कॉल को रिसीव न करें। सिक्योरिटी फीचर को अपनाने की जानकारी दी गई। अभियान के दौरान अदिति, भूमि कोष्टा, श्रेयांशी, अंशिता शर्मा, राममूर्ति मिश्रा, शुभ शर्मा, रुद्रांश सिंह, सवर्म महोबिया, अतिका आदि मौजूद थीं।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : बचाव की दी जानकारी

साइबर क्राइम और उससे बचाव के लिए बुधवार को बिलहरी के एन्क्लेव में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएसपी उदयभान बागरी और थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने लोगों से कहा कि उन्हें ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। यूपीआई पिन एवं क्यूआर कोड भी शेयर नहीं करना चाहिए। किसी अनजान का फोन आता है, तो उसे अटेंड नहीं करें। तुरंत फोन काट दें। यदि खाते से राशि निकल जाती है, तो तुरंत साइबर सेल के 1930 पर फोन कर खाता होल्ड कराने के बाद थाने में लिखित रिपोर्ट करें। इस दौरान अधिवक्ता आलोक गुप्ता, अनिल शुक्ला ने भी जानकारियां दीं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ऐप, वेबसाइट्स का करें सुरक्षित इस्तेमाल, साइबर ठगी से बचे रहेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.