Patrika Raksha Kavach Abhiyan : सावधानी ही बचाव है
विषय विशेषज्ञ डॉ. वंदना पांडे ने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट फ्रॉड बढ़ गए हैं। हैकर्स और साइबर अटैकर हर दिन लोगों को झांसा देने के नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। वे कभी डिजिटल अरेस्ट बनाकर ठगी कर रहे हैं तो कभी बेटे या बेटी के गिरफ्तार होने का झांसा देकर रुपयों की मांग करते हैं। मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करने और एआइ की वॉइस कंट्रोलर की मदद से साथ ठगी कर रहे हैं। लोगों को यह समझना होगा कि कोई भी कार्यवाही फोन पर नहीं होती। ऐसे में तुरंत कॉल काटकर थाने में सूचना देनी चाहिए।Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ओटीपी साझा ना करें
बिदामबाई गुगलिया स्कूल की प्राचार्य डॉ. शशि लड़िया ने कहा कि वे छात्राओं को यही सीख देती हैं कि मोबाइल सेे जितनी दूरी हो बनाकर चलें। फोन पर अनजान नम्बर से कॉल आने पर माता-पिता को सूचित करें। किसी भी लालच और फोन पर आने वाले ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को साझा ना करें। साइबर अपराध को रोकने के लिए एक दूसरे को सचेत करते रहें। कार्यक्रम में डॉ. संजुल शर्मा, डॉ. आद्या त्रिवेदी, डॉ. सुनीता खरे, श्रेया पाठक, माधुरी दिग्वेकरपूर्णिमा सोनी, रश्मि नामदेव, अर्चना बेंजामिन समेत अन्य मौजूद रहे।Patrika Raksha Kavach Abhiyan : युवाओं-बच्चों को दी सलाह
● समस्या होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत करें।● साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर सूचना दें।
● नजदीकी थाने या स्टेट साइबर सेल में सम्पर्क करें।
● अनजान नम्बर से आने वाले वॉट्सएप और वाइस कॉल रिसीव करने से बचें।