जबलपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : साइबर फ्रॉड से बचाव का सही तरीका, इंटरनेट का सीमित और सही उपयोग जरूरी

जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत चंचलबाई कॉलेज और बिदामबाई स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शामिल हुए बच्चों और युवाओं ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ आवाज एकजुट की।

जबलपुरDec 17, 2024 / 11:33 am

Lalit kostha

Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : लोगों की सहूलियत के बनाया गया इंटरनेट अब खौफ बन गया है। इसका गलत इस्तेमाल इसके उपयोग से दूरी बनवा रहा है। ऐसे में इंटरनेट का सीमित उपयोग करना ही साइबर फ्रॉड से बचने का एकमात्र तरीका है। ये बातें पत्रिका रक्षा कवच कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को युवाओं और बच्चों ने कहीं। जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत चंचलबाई कॉलेज और बिदामबाई स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शामिल हुए बच्चों और युवाओं ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ आवाज एकजुट की।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : सावधानी ही बचाव है

विषय विशेषज्ञ डॉ. वंदना पांडे ने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट फ्रॉड बढ़ गए हैं। हैकर्स और साइबर अटैकर हर दिन लोगों को झांसा देने के नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। वे कभी डिजिटल अरेस्ट बनाकर ठगी कर रहे हैं तो कभी बेटे या बेटी के गिरफ्तार होने का झांसा देकर रुपयों की मांग करते हैं। मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करने और एआइ की वॉइस कंट्रोलर की मदद से साथ ठगी कर रहे हैं। लोगों को यह समझना होगा कि कोई भी कार्यवाही फोन पर नहीं होती। ऐसे में तुरंत कॉल काटकर थाने में सूचना देनी चाहिए।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ओटीपी साझा ना करें

बिदामबाई गुगलिया स्कूल की प्राचार्य डॉ. शशि लड़िया ने कहा कि वे छात्राओं को यही सीख देती हैं कि मोबाइल सेे जितनी दूरी हो बनाकर चलें। फोन पर अनजान नम्बर से कॉल आने पर माता-पिता को सूचित करें। किसी भी लालच और फोन पर आने वाले ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को साझा ना करें। साइबर अपराध को रोकने के लिए एक दूसरे को सचेत करते रहें। कार्यक्रम में डॉ. संजुल शर्मा, डॉ. आद्या त्रिवेदी, डॉ. सुनीता खरे, श्रेया पाठक, माधुरी दिग्वेकरपूर्णिमा सोनी, रश्मि नामदेव, अर्चना बेंजामिन समेत अन्य मौजूद रहे।

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : युवाओं-बच्चों को दी सलाह

● समस्या होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत करें।
● साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर सूचना दें।
● नजदीकी थाने या स्टेट साइबर सेल में सम्पर्क करें।
● अनजान नम्बर से आने वाले वॉट्सएप और वाइस कॉल रिसीव करने से बचें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / Patrika Raksha Kavach Abhiyan : साइबर फ्रॉड से बचाव का सही तरीका, इंटरनेट का सीमित और सही उपयोग जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.