Patrika Raksha Kavach Abhiyan : साइबर ठगी वर्तमान समय की बड़ी चुनौती
पत्रिका रक्षा कवच अभियान में शामिल प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि साइबर ठगी वर्तमान समय की बड़ी चुनौती है। इसे देखते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने अन्य बुजुर्गों को भी साइबर ठगी से बचाव के आवश्यक उपाय बताने और जागरूक करने की बात की। आयोजन में प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के डॉ. अरुण पांडे, वीपी शुक्ला, डॉ. जीडी रावत, जीएस जाटव, दुर्गा शंकर गुप्ता, डॉ. अशोक शिवहरे, केके शुक्ला, एसके चौहान, डॉ. यूके पांडे, बीएल उचौलिया, विजय खरे, सतीश दुबे, कैलाश शर्मा शामिल थे।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan : साइबर ठगी से बचाव के ये उपाय बताए
● मोबाइल पर आने वाली किसी भी लिंक पर क्लिक न करें● कॉल अटेंड करने से पहले देखें कि कोड क्या है, नंबर वैलेड है
● साइबर ठगी होने की आशंका पर तत्काल अपने परिवारजनों, करीबियों से चर्चा करें
● जिस खाते से डिजिटल पेमेंट करते हैं उसमें लिमिटेड राशि रखें
● दो मोबाइल का उपयोग करें, ओटीपी के लिए कीपेड फोन का उपयोग करें
● सबसे सस्ते प्रोडक्ट के लालच में सोशल मीडिया में किसी लिंक पर क्लिक न करें
● पासवर्ड, एटीएम का कोड अद्वितीय हो, उसे नियमित रूप से बदलें
● अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक न करें
● अज्ञात स्रोतों से प्राप्त लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें