script#PatrikaHaritPradesh पौधे हैं तैयार, संस्कारधानी को ओढ़ाएंगे हरी-भरी चुनरी | Patrika Harit Pradesh campaign start in madhya pradesh | Patrika News
जबलपुर

#PatrikaHaritPradesh पौधे हैं तैयार, संस्कारधानी को ओढ़ाएंगे हरी-भरी चुनरी

#PatrikaHaritPradesh पौधे हैं तैयार, संस्कारधानी को ओढ़ाएंगे हरी-भरी चुनरी
 

जबलपुरJun 30, 2023 / 11:24 am

Lalit kostha

Patrika Harit Pradesh campaign

Patrika Harit Pradesh campaign

जबलपुर. मानसून सक्रिय होते ही प्रकृतिप्रेमियों व पर्यावरण मित्रों ने पौधरोपण की तैयारी भी शुरू कर दी है। सामाजिक संगठन पौधे लगाने के लिए स्थलों को व्यवस्थित करा रहे हैं। नर्सरी में पौधे तैयार किए जा रहे हैं। शहर के ऑक्सीजोन को विस्तार देने के लिए पूरे बारिश सीजन में पर्यावरण मित्र पौधरोपण करेंगे। ताकि, संस्कारधानी का पर्यावरण सुरक्षित हो और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा-पानी मिल सके।

स्टेट फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर से लेकर नर्सरी तक पौधे किए विकसित
सरकारी लक्ष्य से ज्यादा आम नागरिकों की पौधरोपण में भागीदारी

 

Patrika Harit Pradesh campaign

सरकारी विभाग जुड़े

कृषि महाविद्यालय उद्यान शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. रजनी शर्मा ने बताया कि विवि के उद्यान व वानिकी विभाग में बड़ी संख्या में पौधे तैयार किए गए हैं। ये खेतों से लेकर उद्यान और लोगों के घरों के आंगन में लगाए जाएंगे। इसी तरह से हार्टिकल्चर विभाग की इमलिया स्थित नर्सरी में 5500 से ज्यादा पौधे तैयार किए जा रहे हैं। पहले चरण में एक हजार पौधे लगाने के लिए तैयार हो चुके हैं। उद्यान शास्त्र विभाग में 6000 ग्राफ्टेड पौधे लहलहा रहे हैं। वहीं, स्टेट फारेस्ट रिसर्च सेंटर में हजारों की संख्या में पौधे सहेजे गए हैं। जो जल्दी ही हरी-भरी संस्कारधानी बनाएंगे

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m50sp

पौधों की कई किस्म
इमलिया नर्सरी में आम (दशहरी, लंगड़ा , आम्रपाली, चौसा) के हजार ग्राफ्टेड पौधे। छह हजार बीजू पौधे जिन पर इस वर्ष ग्राफ्टिंग व बडिंग की जाएगी। अमरूद (अलाहबादी सफ़ेदा, लखनऊ 49, धारीदार, एप्पल गुआवा), के 1500 गूटी से तैयार पौधे व बीजू 200 , नींबू (कागज़ी), 800 गूटी से तैयार पौधे और बीजू 200 , अनार (भगवा, मृदुला,गणेश) 300 गूटी व कटिंग से तैयार पौधे, सीताफल (बालानागर, अर्का सहान) 100 ग्राफ्टेड व बीजू 200 , अंजीर ( पूना फिग )250, , पपीते 200 , कटहल 100 , करौंदा 600 , मीठी नीम 600 , इमली 1300 , आंवला 550 बीजू , मुनगा 300, जामुन 150 बीजू के पौधे तैयार हैं।

Hindi News / Jabalpur / #PatrikaHaritPradesh पौधे हैं तैयार, संस्कारधानी को ओढ़ाएंगे हरी-भरी चुनरी

ट्रेंडिंग वीडियो