17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका हरित प्रदेश अभियान : पर्यावरण सुरक्षित रखने लिया संकल्प, लगाए पौधे

शिव विहार कॉम्प्लेक्स के सामने पर्यावरण प्रेमियों का दिखा जज्बा

2 min read
Google source verification
patrika harit pradesh campaign in jabalpur

patrika harit pradesh campaign in jabalpur

जबलपुर। पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए रविवार को बारिश के बाद भी उत्साह के साथ शिवनगर में शिव बिहार काम्पलेक्स के ग्रीन जोन में व्यापारियों सहित क्षेत्रीय नागरिकों ने पौधरोपण किया। इस दौरान लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखने का भी संकल्प लिया गया। पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान में दमोहनाका के शिवनगर स्थित साईं मंदिर के सामने शिव विहार काम्प्लेक्स के ग्रीन जोन गार्डन में ५१ पौधे लगाए। व्यापारियों के साथ ही सारथी किसान मंच के सदस्यों ने पौधे रोपे। सारथी किसान मंच की प्रदेश अध्यक्ष सीमा पचौरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में ज्यादा उपयोगी पीपल और नीम के पौधे लगाए गए।


पीपल से सबसे ज्यादा प्राण वायु मिलती है
पीपल से सर्वाधिक प्राण वायु मिलती है तो नीम का एक-एक तिनका फायदेमंद है।
लोगों ने कहा कि केवल पौधे लगा देने से ही जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है बल्कि जब तक यह बड़ा नहीं हो जाता है तब इसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी संभालनी होगी। इसके लिए सभी को जागरूक रहना पड़ेगा। आज हम सब लोगों ने यह संकल्प लिया है कि पौधों को पूरी तरह से सुरक्षित रखेंगे।


चेंजमेकर्स की दी जानकारी

चेंजमेकर्स सीमा पचौरी ने इस दौरान कहा कि राजनीति में अच्छे लोगों के आने की जो मुहिम पत्रिका ने शुरू की है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि चेंजमेकर्स के साथ ही वॉलेंटियर्स भी इस अभियान में सहभागिता निभा रहे हैं। उन्होंने राजनीति शुद्धिकरण के अभियान में और भी लोगों से जुडऩे की अपील की है।
बढ़ रही जागरुकता- पौधरोपण के दौरान अतुल मलैया ने कहा कि पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान से शहर में पौधरोपण के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। बच्चों में भी पौधे लगाने की उत्सुकता बढ़ रही है। पौधरोपण करने वालों में श्रीकांत पचौरी, अंकित गुप्ता, शैलेष केशरवानी, दिलीप श्रीवास्तव, बबलू अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सुमंत चंद मलैया, नर्मदा प्रसाद अर्खेल, जगदीश अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल, संजू ठाकुर, अदिति पचौरी, प्रणव पचौरी एवं रिंकू ठाकुर शामिल थे।