जबलपुर

parents Gandhgiri : स्कूल संचालकों की मनमानी जारी अभिभावकों की अन्नत्याग ‘गांधीगीरी’

parents Gandhgiri जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों की तरफ से ज्यादा वसूली गई फीस वापस करने में टालमटोल के रवैये पर आखिरकार अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा।

जबलपुरJan 21, 2025 / 12:14 pm

Lalit kostha

parents Gandhgiri

parents Gandhgiri : जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों की तरफ से ज्यादा वसूली गई फीस वापस करने में टालमटोल के रवैये पर आखिरकार अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को अभिभावक कलेक्टर कार्यालय के बाहर अन्न और जल त्यागकर धरने पर बैठ गए। पैरेंट्स एसोसिएशन की अगुवाई में अभिभावक रात में भी टेंट में बैठे रहे। स्कूल संचालकों के खिलाफ प्रदेश में एक तरह से यह पहला प्रदर्शन है। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक फीस वापसी सबंधी कोई स्पष्ट आदेश नहीं दिया जाता, आंदोलन करते रहेंगे।

parents Gandhgiri : नहीं लौटाई अवैध रूप से वसूली गई फीस, धरने का लिया जा रहा सहारा

parents Gandhgiri : कलेक्टर कार्यालय के पास नहीं मिली अनुमति

क्रमिक अनशन कर रहे अभिभावकों ने पहले कलेक्टर कार्यालय के गेट पास टेंट लगाया। प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, तो वे घंटाघर के पास टेंट लगाकर बैठ गए। वे स्कूलों की मनमानी को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे थे। अनशन में पहले दिन सचिन गुप्ता, आर्यन दुबे, अविनेश अवस्थी, विकास पॉल, अमित पलिया शामिल हुए। जबलपुर कैट अध्यक्ष दीपक सेठी अभिभावकों के समर्थन में अनशन स्थल पर पहुंचे।

parents Gandhgiri : बच्चों को परीक्षा से वंचित करने का दबाव

अभिभावक नीलम शर्मा और ऋतु सोनकर ने कहा कि स्कूलों को मनमानी फीस वापस करने 10 माह से आदेश दिए जा रहे हैं। लेकिन, स्कूल संचालक फीस वापस करने से मुकर रहे हैं। फीस कम भी नहीं जा रही है। इससे अभिभावक परेशान हैं। कलेक्टर की पहल के बाद भी कोई राहत नहीं मिल रही है। अभिभावक तेजभान तथा आयुष ने कहा कि स्कूल फीस वापस मांगने पर अभिभावकों पर दबाव बनाकर बच्चों को परीक्षा से वंचित करने के लिए कहा जा रहा है।
parents Gandhgiri
Private school’s pizza party

parents Gandhgiri : 219 करोड़ रुपए की रिकवरी

जिला प्रशासन ने स्कूलों की ओर से अधिक वसूली गई फीस वापस करने कहा है। स्कूलों पर 219 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली गई है। स्कूल संचालक फीस वापस करने से इनकार कर रहे हैं।

parents Gandhgiri : भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप, थाने में करा दिया समझौता

शहर के अधारताल थाना क्षेत्र के ज्ञानगरिमा पब्लिक स्कूल में सोमवार को फीस को लेकर हंगामा हो गया। आरोप है कि भाजपा नेता कुणाल पटेल समर्थकों के साथ पहुंचे और स्टाफ से मारपीट की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में दोनों पक्ष थाने आए और एक दूसरे के खिलफ शिकायत दर्ज कराई। बाद में कार्रवाई नहीं कराने की बात कहते हुए पुलिस के सामने समझौता कर लिया।
parents Gandhgiri
प्रतीकात्मक फोटो

parents Gandhgiri : परीक्षा से वंचित करने का आरोप

उधर, इसी स्कूल में छात्रों को परीक्षा से वंचित किए जाने का आरोप लगा है। अधारताल निवासी संजू कुर्मी, अजय मिश्रा समेत अन्य के बच्चे ज्ञानगरिमा पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। सोमवार को शिक्षकों ने फीस जमा नहीं होने की बात कहकर बच्चों को अर्धवार्षिक परीक्षा में नहीं बैठने दिया। बच्चे घर गए और परिजन को इसकी जानकारी दी।
parents Gandhgiri : अभिभावकों से वसूली गई ज्यादा फीस वापस करने कलेक्टर ने निर्देश दिए थे। जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा अनशन जारी रहेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / parents Gandhgiri : स्कूल संचालकों की मनमानी जारी अभिभावकों की अन्नत्याग ‘गांधीगीरी’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.