जबलपुर

पंचवटी घाट में लगी लिफ्ट, अब बिना थके देख सकेंगे व्हाइट मार्बल का सौंदर्य

लिफ्ट ट्रायल रहा सफल, राष्ट्रपति के आने की संभावना

जबलपुरFeb 27, 2021 / 01:02 pm

Lalit kostha

bhedaghat waterfall

जबलपुर। पंचवटी में नीचे तट तक जाने के लिए स्थापित की गई लिफ्ट का वीआइपी दौरे से पहले ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। लिफ्ट की भार क्षमता नौ लोगों की है। वीआईपी दौरे के बाद पर्यटक भी इसका उपयोग कर सकेंगे।

स्वर्गद्वारी का दीदार होगा आसान
भेड़ाघाट आने वाले सैलानियों में बच्चे, बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोग भी शामिल होते हैं। उनके लिए सीढ़ी से तट तक जाना और सीढ़ी चढकऱ ऊपर आनक आसान नहीं होता। इसलिए कई पर्यटक पंचवटी से नौका विहार नहीं कर पाते। ऐसे में वे शिव पिंडी, त्रिमूर्ति प्वॉइंट, स्वर्गद्वारी, बादल महल जैसे खूबसूरत स्थलों का दीदार नहीं कर पाते। लिफ्ट शुरू होने से वे बंदरकूदनी तक नौका विहार कर रमणीय स्थलों का दीदार कर सकेंगे।

पंचवटी में स्थापित लिफ्ट
09 लोगों की क्षमता
27 लाख रुपए है निर्माण लागत

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से पंचवटी में 27 लाख रुपए से लिफ्ट स्थापित की गई है। इसका ट्रायल भी हो गया है। वीआइपी दौरे के बाद इसे पर्यटकों के लिए चालू कर दिया जाएगा।
– एके रावत, सीएमओ, भेड़ाघाट नगर परिषद्

Hindi News / Jabalpur / पंचवटी घाट में लगी लिफ्ट, अब बिना थके देख सकेंगे व्हाइट मार्बल का सौंदर्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.