समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए पंजीयन का काम पूरा हो चुका है। जिले में 50 हजार 350 किसानों ने अलग-अलग केंद्राें में जाकर पंजीयन कराया है। इसमें रकबा एक लाख 23 हजार हेक्टेयर शामिल है। पिछले साल की तरह हुए पंजीयन की जांच तहसीलदारों ने शुरू कर दी है। जांच का दायरा भी बनाया गया है। इसलिए सभी किसानों के पंजीयन की जांच नहीं होगी।
सिहोरा तहसील आगे
अभी तक हुई सत्यापन की कार्रवाई में सिहोरा तहसील आगे हैं। वहां पर 6 हजार 252 पंजीयन का सत्यापन हो चुका है। इसके बाद पनागर, पाटन, शहपुरा, जबलपुर और कुंडम तहसील का नंबर आता है। जब तक खरीदी प्रारंभ नहीं होती, तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला ने बताया कि पांच श्रेणियों में किसानों का सत्यापन किया जा रहा है। इस काम में एनआइसी की तरफ से तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है।
कहां कितना सत्यापन
तहसील–किसान संख्या–रकबा
सिहोरा 6252 11209
पनागर 5569 13062
पाटन 4940 12599
शहपुरा 4048 9994
मझौली 2231 4681
कुंडम 1141 2183
जबलपुर 1167 1868
गोरखपुर 427 1083
अधारताल 219 500
रांझी 126 295