21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VFJ में टकराई क्रेन, बड़ा हादसा टला, १५ दिनों में दूसरी बार हुई दुर्घटना

- कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजीए काफी देर तक बनी रही हंगामे की स्थिति

2 min read
Google source verification
army vehicles

army vehicles

जबलपुर। वाहन निमाणी जबलपुर में लापरवाही लगातार जारी है। यहां उस वक्त एक और हादसा हुआ जब सेक्शन-वन में 1 टन के चेसिस को उठाकर खड़ी हुई क्रेन की जंजीरें अचानक दूसरी क्रेन से टकरा गई। इस टक्कर से पूरा चेसिस हाइड्रोलिक प्लेटफार्म पर जा गिरा। संयोगवश यहां काम कर रहे कर्मचारी बाल-बाल बच गए। यहां करीब १५ दिन पहले ही एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया था। लगातार हुए दूसरे हादसे के बाद कर्मचारियों ने फिर प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। कर्मचारियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी भी की। हादसे के साथ ही प्लांट में हड़कंप मच गया। मेंटेनेंस से जुड़े अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। सभी संगठनों के श्रमिक नेताओं ने मेंटेनेंस विभाग की घेराबंदी की। कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।


सुबह-सुबह हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार व्हीएफजे के प्लांट-वन में सुबह तकरीबन 11 बजे स्टेलियन की असेंबलिंग की जा रही थी। एस-ए लाइन में एक्सल, व्हील ड्रम, शाफ्ट फिट करने के बाद स्टेलियन वाहन के चेसिस को लाइन ट्रैक पर रखने के लिए क्रेन से उठाया गया। जैसे ही जंजीरों पर लोड आया और मूवमेंट हुआ, जंजीरें बगल से खड़ी दूसरी क्रेन से जा फंसी। एक झटके के साथ चेसिस धड़ाम से नीचे आ गिरा। पास में ही खड़े कुछ कर्मचारियों ने गजब की फुर्ती दिखाई। वे यहां से दूर हट गए। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।


कर्मचारियों ने की नारेबाजी
हादसे के साथ ही प्लांट में हड़कंप मच गया। मेंटेनेंस से जुड़े अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। सभी संगठनों के श्रमिक नेताओं ने मेंटेनेंस विभाग की घेराबंदी की। कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि कोई भी चपेट में नहीं आया। गौरतलब है कि 14 दिसंबर को ही इसी प्लांट में ठीक इसी तरह का हादसा हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी रखरखाव पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही।