जबलपुर

काम में देरी पर अफसरों को लगाई फटकार, जिम्मेदारों की मांगी जानकारी

रेलवे बोर्ड सख्त

जबलपुरFeb 20, 2020 / 11:35 am

virendra rajak

woman-jumped-in-front-of-train-with-two-children in Chennai

: सोनतलाई-बागरातवा के बीच दो दिन के ब्लॉक को पांच दिन में बदलने का मामला
– बुधवार को भी रद्द रहीं कई ट्रेन, अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

जबलपुर. सोनतलाई से बागरातवा के बीच सात किमी लम्बे रेल ट्रैक के दोहरीकरण के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने दो दिन का ब्लॉक लिया था। लेकिन, इसे बढ़ाकर पांच दिन का कर दिया गया। इससे एक सैकड़ा से अधिक ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इस पर रेलवे बोर्ड बुधवार को सख्त नजर आया। जिम्मेदार अफसरों को फटकार लगाई। जोन अफसरों से जिम्मेदार अधिकारियों के नामों की जानकारी मांगी। समय पर काम पूरा नहीं होने का कारण भी पूछा है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। सूत्रों की मानें तो रेलवे के निर्माण विभाग, इंजीनियरिंग और विद्युत विभाग की लापरवाही से 17 फरवरी को काम पूरा होने के बजाय 20 फरवरी की सुबह तक पूरा नहीं हो सका है।
ब्लॉक के दौरान 100 से ज्यादा यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया। कई के रूट बदले गए। मंगलवार को रद्द की जाने वाली ट्रेनें बुधवार को भी रद्द रहीं। रेलवे बोर्ड ने इसे गम्भीरता से लेते हुए पमरे जोन से जवाब मांगा है। इस मामले में जिम्मेदारी तय करने के लिए कहा है।
रात में पहुंचे डीआरएम
बोर्ड की फटकार के बाद आला अधिकारी हरकत में आए। जानकारी के अनुसार डीआरएम संजय विश्वास अधिकारियों के साथ बुधवार रात मौके पर पहुंचे, तब काम में तेजी आई। गुरुवार दोपहर तक काम पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
तीसरी बार जाएंगे सीआरएस
कमिश्नर रेल सेफ्टी (सीआरएस) ने मंगलवार को बागरातवा से सूरतलाई के बीच निरीक्षण किया था। माना जा रहा है कि रेलवे बोर्ड की नाराजगी के बाद सीआरएस गुरुवार सुबह तीसरी बार बागरातवा जाएंगे। वे सुबह नौ बजे स्पेशल ट्रेन से ट्रैक का निरीक्षण कर स्पीड का ट्रायल लेंगे। दूसरी नई लाइन की स्पीड का 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल किया जाएगा। वर्तमान में इसकी स्पीड बीस से तीस किमी प्रतिघंटा है। सीआरएस के निरीक्षण के बाद गुरुवार दोपहर ब्लॉक खोला जा सकता है।
ओवरनाइट का रूट बदला
जबलपुर से भोपाल होकर इंदौर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस का रूट बुधवार को अचानक बदल दिया गया। हालांकि यह जानकारी यात्रियों को मोबाइल पर दे दी गई थी। लेकिन, इटारसी जाने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन कैंसिल कराना पड़ा। उधर, भोपाल जाने वाले यात्री असमंजस में थे कि ट्रेन भोपाल जाएगी या नहीं। हालांकि ट्रेन को भोपाल होकर इंदौर ले जाया गया।
एक मिनिट का ठहराव
गुरुवार को गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, 18233/18234 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस, 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस का जबलपुर-इटारसी के मध्य सभी स्टेशनों पर एक मिनिट के लिए ठहराव दिया गया है।
ये ट्रेनें हुईं शॉर्ट टर्मिनेट
बुधवार को 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस को पिपरिया स्टेशन और 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर को अधारताल स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। इसकी जानकारी नहीं होने से यात्री परेशान हुए।
——-
आज भी रद्दे रहेंगी ये ट्रेन
22187 हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस
22188 अधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस
12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस
11273 इटारसी-कटनी एक्सप्रेस
11274 कटनी-इटारसी एक्सप्रेस
51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर
51187 भुसावल-कटनी पैसेंजर
51188 कटनी-भुसावल पैसेंजर
51671 इटारसी-कटनी पैसेंजर
51672 कटनी-इटारसी पैसेंजर
बुधवार को कटनी-मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर आई-गई ट्रेन
12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस
12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस
12142 पाटलीपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस
22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस
22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस
11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस
11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस
12167 एलटीटी-मंडुवाडीह एक्सप्रेस
12168 मंडुवाडीह-एलटीटी एक्सप्रेस
22132 मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस
11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस
11081 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

Hindi News / Jabalpur / काम में देरी पर अफसरों को लगाई फटकार, जिम्मेदारों की मांगी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.