नहीं मिला जवाब, फिर जाएगी पुलिस आयुध निर्माणी खमरिया ने दावा किया था कि उन्होंने पांच साल से शमीम को किसी प्रकार का स्क्रेप नहीं बेचा। इसके बाद पुलिस अब आयुध निर्माणी से यह पूछने की तैयारी में है कि इससे पहले कभी शमीम ने कब-कब और कितना स्क्रेप वहां से खरीदा। इस मामले में पुलिस अब स्क्रेप बेचने वाली टीम से भी पूछताछ की तैयारी में है।
रिमांड बढ़ी, एक को जेल फहीम और सुल्तान की पुलिस रिमांड एक मई को खत्म हुई। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से फहीम की पुलिस रिमांड तीन मई तक के लिए बढ़ा दी गई, वहीं सुल्तान को जेल भेज दिया गया।
आमला से लौटी एसआईटी टीम बम और खोलों में आमला एयरफोर्स से भी स्क्रेप में होने की संभावना को देखते हुए पुलिस की एसआईटी बैतूल के आमला एयरफोर्स पहुंची थी। वहां एयरफोर्स अधिकारियों ने जांच के बाद ही किसी भी तरह की जानकारी देने की बात कही। जिसके चलते वहां गई टीम वापस शहर लौट आई है। हाईवे से लगे हिस्ट्रीशीटर गुंडे शमीम कबाड़ी के कारखाने में 25 अप्रेल को विस्फोट हुआ था।
सेना का सहयोग जानकारी के अनुसार एनएसजी को अब तक कबाडख़ाने की जांच में 350 बमों के खोखे और बम मिल चुके है। इनमें 150 छोटे और 200 बड़े बम और उनके खोल है। इनकी जांच की जा रही है। इनमें भी बारूद होने की आशंका जाहिर की जा रही है। एनएसजी की टीम में अधिकारियों और जवानों की संया कम है, इसलिए सैन्य अधिकारियों से बातचीत की गई है। माना जा रहा है कि गुरुवार से सैन्य अधिकारी भी इस जांच में शामिल हो सकते है। जिसके बाद बमों और उनके खोलों की जांच और तेज हो सकती है।