जबलपुर में गबन के मामले में क्षेत्रीय कार्यालय स्थानीय निधि संपरीक्षा कार्यालय में पदस्थ दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। संभागायुक्त अभय वर्मा ने इस मामले में सहायक संचालक प्रिया विश्नोई को तथा कलेक्टर दीपक सक्सेना Collector Deepak Saxena ने ज्येष्ठ संपरीक्षक सीमा तिवारी को सस्पेंड किया है।
यह भी पढ़ें: एमपी के बीजेपी नेता का हार्ट अटैक से निधन, शादी में ही आ गई मौत, फैला शोक
यह भी पढ़ें: एमपी के नेता प्रतिपक्ष पर महिलाओं का शोषण करने के आरोप, पत्नी ने भी खोला मोर्चा, प्रदेशाध्यक्ष ने किया ट्वीट
यह भी पढ़ें: एमपी के नेता प्रतिपक्ष पर महिलाओं का शोषण करने के आरोप, पत्नी ने भी खोला मोर्चा, प्रदेशाध्यक्ष ने किया ट्वीट
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने विभागीय कार्यों में लापरवाही पर भी बेहद सख्ती दिखाई है। उन्होंने 25 तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी कर राजस्व वसूली, फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, बंटवारा में लक्ष्य पूर्ति न किए जाने पर जवाब मांगा है। इसके साथ ही 2 वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव भेजने को कहा है।