ट्रैक के दोनों तरफ फैंसिंग लगने से न सिर्फ पटरियों को सुरक्षा मिलेगी। बल्कि ट्रेनों को स्पीड से चलाया जा सकेगा। वर्तमान में फैसिंग या दीवार ना होने की वजह से पशु रेलवे ट्रैक पर आ जाते है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना होती है।
यह भी पढ़ें- Indian Railways : भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का समय बदला, यात्रा से पहले देखें लिस्ट
500 कि.मी लंबे रेल ट्रैक की होगी सुरक्षा
जबलपुर मंडल के इटारसी से मानिकपुर, कटनी से बीना, कटनी से सिंगरौली और सतना से रीवा के मध्य लगभग 500 किमी का ट्रैक है जिसमें लगभग 100 से अधिक रेलवे स्टेशन आते हैं। अप – डाउन मिलाकर 1000 कि.मी लंबी फैसिंग लगनी है। बता दें कि, रेलवे के इस प्रस्ताव को अऩुमति मिल गई है। लेकिन, अभी बजट नहीं मिला है। इंजीनियरिंग विभाग द्वारा जहां से रेलवे ट्रैक के दोनों साइड फैसिंग लगाने का काम आरंभ होना है, वहां रेलवे द्वारा जमीन की मार्किंग की जा रही है। यह भी पढ़ें- Dussehra 2024 : यहां रावण और कुंभकरण का दहन नहीं करते, इष्ट देव मानकर करते हैं पूजा