Night club : शहर में बन रहे विवादों का कारण, पुलिस नहीं करती जांच
नाइट डांस क्लब बढ़े, नशे में झूमते हैं युवक, विवाद और हंगामा
Night club : थीम पार्टी का नाम
शहर में संचालित हो रहे क्लब शनिवार और रविवार की रात थीम पार्टी के नाम पर नशे का धंधा कर रहे हैं। पार्टी में शामिल होने वालों से मोटी रकम वसूली जाती है। इसके बाद भी उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती है। क्लब में प्रवेश करने वालों की जांच नहीं होती।Night club : सड़क पर कराते हैं पार्किंग
इन डांस क्लबों के पास न तो पर्याप्त जगह है और न ही कोई अन्य व्यवस्थाएं। यहां आने वाले लोग सडकों पर और लोगों के घरों के बाहर वाहन पार्क करते हैं। आसपास रहने वालों को देर रात तक तेज आवाज में बजने वाले साउंड से परेशानी होती है। Night club : केस – 1
बराट रोड के डांस क्लब में शनिवार को पार्टी में शामिल भरतीपुर निवासी प्रियांशु सोनकर दोस्त ओम, अभिषेक और सिद्धांत के साथ गया था। वहां अंशुल केवट, हर्ष यादव और प्रणय दुबे ने उससे मारपीट और फायरिंग की थी।
बराट रोड के डांस क्लब में शनिवार को पार्टी में शामिल भरतीपुर निवासी प्रियांशु सोनकर दोस्त ओम, अभिषेक और सिद्धांत के साथ गया था। वहां अंशुल केवट, हर्ष यादव और प्रणय दुबे ने उससे मारपीट और फायरिंग की थी।
Night club : केस – 2
दीनदयाल चौक के पास के एक डांस क्लब से निकलने के बाद युवकों ने चौराहे पर जमकर हंगामा मचाया। नशे में धुत युवकों ने वहां देर तक अपशब्दों का प्रयोग किया। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन सभी युवक भाग गए।
दीनदयाल चौक के पास के एक डांस क्लब से निकलने के बाद युवकों ने चौराहे पर जमकर हंगामा मचाया। नशे में धुत युवकों ने वहां देर तक अपशब्दों का प्रयोग किया। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन सभी युवक भाग गए।
शहर के सभी डांस क्लब की नियमित जांच की जाएगी। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- सूर्यकांत शर्मा, एएसपी