नए नवेले 800 करोड़ के flyover में दरार, भोपाल तक मचा हडक़ंप, ACS करेंगे जांच
flyover फ्लाइओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की गुणवत्ता की जांच करेगी। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने देर रात इस मामले में ट्वीट कर दी है।
flyover : शहर के मदनमहल फ्लाइओवर के एलिवेटेड कॉरिडोर में आई दरार की जांच अब अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई करेंगे। जो गुरुवार को जबलपुर पहुंच रहे हैं। उनके साथ ईएनसी, सीई सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की जांच टीम भी आ रही है। जो फ्लाइओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की गुणवत्ता की जांच करेगी। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने देर रात इस मामले में ट्वीट कर दी है।
गौरतलब है कि जबलपुर शहर के एलआइसी से महानद्दा के बीच 150 करोड़ की लागत से निर्मित फ्लाइओवर के एलिवेटेड कॉरिडोर में आई दरार ने जबलपुर से लेकर भोपाल तक हडक़ंप मचा दिया है। इस पर आवागमन विधानसभा चुनाव से पहले शुरू किया गया था। मामला मंत्री राकेश सिंह के गृह नगर से जुड़ा होने के कारण विपक्ष ने भी जमकर सवाल उठाए और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इस पर मंत्री सिंह ने संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग मंडलोई को जांच के निर्देश दिए हैं। जो गुरुवार को आएंगे।
यह मामला इसलिए भी और अधिक संवदेनशील हो गया है क्योंकि मदनमहल रेलवे स्टेशन से दमोह नाका के बीच सात किलोमीटर लम्बे फ्लाइओवर का 800 रुपए में निर्माण कराया जा रहा है। जबकि जिस फ्लाइओवर में दरार आई है। वह भी मदन महल स्टेशन को जोड़ता है। मदनमहल चौक पर बने फ्लाइओवर की रोटरी में ही दरारें आई हैं। जिसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / नए नवेले 800 करोड़ के flyover में दरार, भोपाल तक मचा हडक़ंप, ACS करेंगे जांच