जबलपुर

new garba 2017 – गरबा में गर्ल्स कर रहीं थीं डांस, बाहर हो गया लाठीचार्ज- देखें वीडियो

पत्रिका प्रजेंट्स पान बहार डांडिया महोत्सव का भव्य समापन, उमड़ा जन समूह, नए जोश के साथ अगले साल फिर होगी मुलाकात

जबलपुरSep 27, 2017 / 04:10 pm

Lalit kostha

9 days color of navratri 2017

गुजराती संस्कृति से सराबोर गोलबाजार प्रांगण में संस्कारधानी के लोगों ने खूब प्यार और स्नेह बरसाया। हजारों डांडिया खड़के और भक्तिमय पलों के साक्षी बने शहरवासियों ने कहा कि एेसा अद्भुत और भव्य नजारा और कहीं नहीं देखा। भक्तों से अगली बार फिर मिलने का वादा लेकर पत्रिका प्रजेंट्स पानबहार डांडिया महोत्सव-२०१७ ने अलविदा कहा। गरबा का उत्साह देखते ही बन रहा था। अंदर गरबा और डांडिया की खनक गूंज रही थी, वहीं बाहर देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ गई। पत्रिका गरबा देखने के लिए लोग फिर भी जुटे रहे।

मातारानी की भक्ति और आस्था के रंग में डूबकर डांडिया रास में थिरक रहे युवाओं के लयबद्ध कदम अलौकिक दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। रंगबिरंगे परिधानों में माता की आराधना में लीन युवतियां इस तरह गरबा कर रही थीं, मानो माता रानी स्वयं उनके सामने हों। महोत्सव की अपार सफलता का आंकलन इसी से किया जा सकता है कि आयोजन प्रांगण में जितने दर्शक उपस्थित थे, उतने ही दर्शक बाहर प्रवेश करने के लिए अंतिम समय तक जद्दोहद करते रहे।

मंगलवार को शहीद स्मारक में पत्रिका प्रेजेंट्स पान बहार डांडिया महोत्सव के समापन समारोह का नजरा कुछ एेसा ही था। आयोजन का आरम्भ माता रानी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। प्रारम्भिक चरण से ही गरबा खेलने वाले प्रतिभागी उत्साह से लबरेज नजर आए। जैसे जैसे समारोह आगे बढ़ता गया, गरबा की धुन पर थिरकने वालों का उल्लास, ऊर्जा और उत्साह और बढ़ता गया। सर्किल के अंदर जहां प्रतिभागी डांडिया की धुन पर गरबा खेल रहे थे, वहीं सर्किल के बाहर भी युवाओं की टोलियां थिरक रही थीं।


अंतिम राउंड में आयोजन स्थल पर उपस्थित बच्चे, जवान, महिलाएं और बूढ़े भी अपने आप को गरबा मैदान में उतरने ने नही रोक सके। डांडिया रास के दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित रह कर न केवल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि स्वयं भी देवी की भक्ति के आनंद की अनूभूति से खुद को कृतार्थ किया। महोसव का समापन विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ।

Hindi News / Jabalpur / new garba 2017 – गरबा में गर्ल्स कर रहीं थीं डांस, बाहर हो गया लाठीचार्ज- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.