New flyovers : फ्लाईओवर निर्माण को लेकर वर्षों से बातें ही हो रहीं, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं
New flyovers : आईएसबीटी से आईटीआई मार्ग में यातायात चौपट
आईएसबीटी से आईटीआई मार्ग में यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। मार्ग से होकर कृषि उपज मंडी दिन भर मालवाहक वाहनों की आवाजाही रहती है। इनमें छोटे-बड़े सभी ट्रक शामिल हैं। इसके साथ ही इस मार्ग से होकर बड़ी संया में बस संचालित हैं। क्षेत्रीय विधायक की मांग पर मुयमंत्री ने मार्ग में लाईओवर के निर्माण को स्वीकृति दी थी।New flyovers : घमापुर-रद्दी चौकी मार्ग में यातायात का बड़ा दबाव
घमापुर-रद्दी चौकी मार्ग शहर के कई बड़े इलाकों को आपस में जोड़ता है। इनमें अधारताल, घमापुर, गोकलपुर, रांझी, खमरिया इलाके शामिल हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घमापुर-रद्दी चौकी के बीच लाईओवर का निर्माण स्वीकृत किया गया था। लेकिन सरकार बदलने पर लाईओवर ठंडे बस्ते में चला गया।New flyovers : बूढ़ा हो गया है शास्त्री ब्रिज
60 साल पुराने बूढे हो चुके शास्त्री ब्रिज पर से हर रोज पौने दो लाख से ज्यादा वाहन होकर गुजर रहे हैं। नगर के कई प्रमुख इलाकों को जोडऩे वाला यह संकरा पुल यातायात का दम घोंट रहा है, लेकिन ब्रिज का विस्तार कर डबल डेकर लाईओवर बनाने का प्रस्ताव 4 साल साल से अटका है। New flyovers : घमापुर से रद्दी चौकी मार्ग में कांग्रेस के कार्यकाल में लाईओवर का निर्माण स्वीकृत किया था। लेकिन सरकार बदलने से प्रोजेक्ट को अटका दिया गया। राजनीति न कर क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए मार्ग में लाईओवर का निर्माण किया जाना चाहिए।
- लखन घनघोरिया, विधायक पूर्व विधानसभा