जबलपुर

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से दिल्ली-अहमदाबाद-मुंबई के लिए 1 मार्च से उड़ान भरेंगी नई फ्लाइट

1 मार्च से जबलपुर को दिल्ली और मुंबई से सीधी Air Connectivity मिलेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में यह जानकारी देकर खुशी जताई थी। चूंकि अब जबलपुर हवाई अड्डे को एक नया टर्मिनल भवन मिल गया है…इससे जबलपुर को देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई से सीधी कनेक्टिविटी मिलने पर रोजगार और आवागमन के साधन बढ़ेंगे…यानि हवाई यात्रियोे का सफर आसान…

जबलपुरFeb 18, 2024 / 09:57 am

Sanjana Kumar

,,

एयरपोर्ट पर 425 करोड़ की लागत से नया टर्मिनल भवन बनने के बाद हवाई उड़ानों की राह आसान हो गई है। स्पाइस जेट दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए एक मार्च से विमान सेवा शुरू करने जा रही है। दिल्ली, मुंबई के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान नहीं होने से उसमें बुकिंग का ग्राफ कम है।

फ्लायर्स का मूवमेंट बढ़ेगा

विमान बढ़ने से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा। वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 900 से 1100 यात्रियों का एयरपोर्ट पर मूवमेंट है। नई विमान सेवा शुरू होने से यह 1500-1700 तक पहुंच जाएगा। माना जा रहा है कि दिल्ली, मुंबई फ्लाइट्स के सफल होने के बाद स्पाइस जेट पूर्व में जिन रूट पर विमान संचालित कर रही थी, उन पर फिर सेवाएं शुरू करेगी।

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताई थी खुशी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि, स्पाइसजेट के समर्थन से, जबलपुर को मुंबई और दिल्ली के लिए अतिरिक्त कनेक्टिविटी मिलेगी। यह न केवल जबलपुर के लोगों के लिए एक आसान और समय बचाने वाला यात्रा अनुभव सुनिश्चित करेगा बल्कि व्यापार, वाणिज्य और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाएगा। जबलपुर हवाई अड्डे को एक नया टर्मिनल भवन भी मिलने वाला है, जो 412 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यह यात्रा और आर्थिक विकास को नई ऊर्जा देगा।’

ये भी पढ़ें : खेलने-कूदने में बचपन गुजारने वाले विद्यासागर’ कैसे बने महान संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
ये भी पढ़ें : Weather forecast: फिर बदला मौसम, इन 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट गिरेगी बिजली

Hindi News / Jabalpur / हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से दिल्ली-अहमदाबाद-मुंबई के लिए 1 मार्च से उड़ान भरेंगी नई फ्लाइट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.