इनमें 6 जबलपुर, डिंडोरी के 7 और रीवा के 4 दर्शनार्थी हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है, भी को सुरक्षित लेकर आएंगे। वेटरनरी यूनिवर्सिटी में सहायक प्राध्यापक राकेश बरहैया माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ पशुपतिनाथ के दर्शन को गए थे। काठमांडू में फंस गए। धर्मशाला में रुकने की जगह तो मिली पर खाने-पीने से लेकर अन्य परेशानी हुई। बरहैया ने वीडियो शेयर कर सीएम व कलेक्टर से मदद मांगी।