जबलपुर

पीला रंग पसंद है पीतांबरा देवी को,करती हैं शत्रुओं का नाश

पीतांबरा या बगलामुखी माई की साधना देती है धन,धान्य और सर्वसिद्धि, 36 अक्षरों का मंत्र करता है चमत्कार

जबलपुरOct 06, 2016 / 05:43 pm

Ajay Khare

pitambara mai

अजय खरे@ जबलपुर। कांचनपीठ निविष्ठाम सादर मुनिवरवर्णित प्रभावाम। करुणापूरित नयनाम श्रीबगलाम पीतांबराम वंदे।। मां पीतांबरा अर्थात बगलामुखी का स्वरूप ऐसा ही बताया गया है जिनके नेत्र करुणा से भरे हुए हैं । वे अपने भक्तों और साधकों की शत्रुओं से रक्षा कर उसे हर तरह से संपन्न बनाती हैं इसीलिए माई को राज राजेश्वरी भी कहा गया है। जिस तरह हर देवी देवता को कुछ खास द्रव्य और रंग पसंद होते हैं उसी तरह माई को पीला रंग पसंद है। उनकी पूजा,साधना और उपासना में पीले वस्त्रों, द्रव्यों का विशेष महत्व है।

Hindi News / Jabalpur / पीला रंग पसंद है पीतांबरा देवी को,करती हैं शत्रुओं का नाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.