जबलपुर

नवरात्रि 2018 : कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

नवरात्रि 2018 : कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

जबलपुरOct 05, 2018 / 01:53 pm

Lalit kostha

Kalash Sthapana

जबलपुर। मां जगत जननी दुर्गा देवी का आगमन 10 अक्टूबर को हो रहा है। इस बार माता पूरे दस दिनों के लिए भक्तों के घर आ रही हैं। उन्हें मनाने और प्रसन्न करने के लिए भक्त विविध प्रकार से पूजन अर्चन करेंगे। वहीं सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में माता के आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कहीं महल बनाया जा रहा है तो कहीं आधुनिकता की झलक दिखाई देगी।
ज्योतिषाचार्य पं. सचिनदेव महाराज के अनुसार सनातन परंपरा में अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शारदीय नवरात्रि शुरू होती है। इस बार नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू होंगी, जो कि 19 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन से समाप्त होगी। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा का पूजन विवि सम्मत करने से माता प्रसन्न होती हैं। नवरात्रि के नौ दिन इतने शुभ होते हैं कि इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए अधिकतर लोग वाहन, मकान, दुकान आदि इन्हीं दिनों में खरीदते हैं।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 10 अक्टूबर को सुबह 7:15 बजे तक नवरात्रि का कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद सुबह 11:25 बजे से लेकर दोपहर 12:20 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में भी कलश की स्थापना कर सकते हैं।

ऐसे करें कलश स्थापना
नवरात्र पर घर में कलश स्थापना करने के लिए उक्त स्थान को पहले गाय के गोबर आदि से पवित्र कर लें। एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं। अब एक कलश पर स्वस्तिक बनाएं। इसके बाद कलश पर कलावा बांधे और उसमें जल भरकर रखें। कलश में सुपारी, फूल, इत्र, पंचरत्न, अक्षत और पैसा आदि डालें।

नवरात्रि की अखंड ज्योत
पंडित जनार्दन शुक्ला के अनुसार जिन घरों में नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योत जलाई जाती है, उनमें मां की विशेष कृपा होती है लेकिन इसके लिए नियमों का पूरा पालन करना होता है।अखंड दीप जलाने वाले व्यक्ति को जमीन पर ही सोना चाहिए। ज्योत को बुझने नहीं देना चाहिए। इस दौरान घर में सफाई रखनी चाहिए।

 

kalash sthapana Puja Muhurat, Durga Puja Vidhi , famous dussehra celebrations in india,dussehra kab hai,bharat ka dussehra, dussehra puja in hindi, dussehra celebrations, ramleela in ayodhya, ram leela, ayodhya ram mandir, ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/09/11/druga_puja_3518429-m.jpg”>

नवरात्रि के नौ दिन और देवी पूजा
10 अक्टूबर बुधवार 2018 – प्रतिपदा घट स्थापन एवं मां शैलपुत्री पूजा, मां ब्रह्मचारिणी पूजा

11 अक्टूबर बृहस्पतिवार 2018 – द्वितीया तिथि मां चंद्रघंटा पूजा

12 अक्टूबर शुक्रवार 2018- तृतीया तिथि मां कुष्मांडा पूजा

13 अक्टूबर शनिवार 2018 – चतुर्थी तिथि मां स्कंदमाता पूजा

14 अक्टूबरर रविवार 2018- पंचमी तिथि मां सरस्वती आह्वाहन

15 अक्टूबर सोमवार 2018 – षष्टी तिथि मां कात्यायनी पूजा

16 अक्टूबर मंगलवार 2018- सप्तमी तिथि मां कालरात्रि पूजा

17 अक्टूबर बुधवार 2018 – अष्टमी तिथि मां महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी , महा नवमी

18 अक्टूबर बृहस्पतिवार 2018- नवमीं तिथि मां नवरात्री पारण

19 सितम्बर शक्रवार 2018 – मां दुर्गा विसर्जन, विजय दशमी

Hindi News / Jabalpur / नवरात्रि 2018 : कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.