सोशल मीडिया की खिड़की शहर के नेचर की खूबसूरती को सिटी यूथ सोशल मीडिया की खिड़की पर दिखाने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया एक जरिया बन चुका है, जहां सिर्फ जबलपुर ही नहीं, बल्कि देश दुनिया में भी लोग शहर के नेचर को करीब से देख रहे हैं।
युवाओं की बढ़ रही संख्या शहर में फोटोग्राफी का शौक रखने वाले युवाओं की संख्या बढ़ रही है। वे न्यू टेक्निक बेस्ड फोटोग्राफी पर काम कर रहे हैं। मोहित सिंह का कहना है कि उन्हें फोटोग्राफी पसंद है इसलिए वे वीकेंड पर शहर के डिफरेंट प्लेेसेज पर फोटोग्राफी के लिए निकल जाते हैं।
इन्फ्लूएंसर कर रहे काम सिटी इन्फ्लूएंजर नेचर फोटोग्राफी और वीडियोज को लेकर सबसे ज्यादा काम कर रहे हैं। अर्जित अवस्थी का कहना है कि उन्हें नेचर फोटोग्राफी काफी पसंद है। शहर में नेचर फोटोग्राफी के लिए स्पॉट्स फिक्स हैं। इसमें पायली, कटाव, निदान और संग्रामसागर जैसे एरिया शामिल हैं, लेकिन अब न्यू प्लेसेज को भी एक्सप्लोर किया जा रहा है, जहां नेचर फोटोग्राफी हो रही है।