नर्मदा जयंती पर शनिवार को होंगे विविध आयोजन
जबलपुर•Jan 31, 2020 / 06:24 pm•
Sanjay Umrey
नर्मदा जयंती पर शनिवार को होंगे विविध आयोजन
जबलपुर। नर्मदा जयंती पर शनिवार को संस्कारधानी में विविध आयोजन होंगे। समर्थ मां नर्मदा भंडारा समिति की ओर से शनिवार शाम सात बजे से देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रामपुर छापर में होने वाले कार्यक्रम के दौरान भंडारा प्रसाद वितरित होगा। जयंती की पूर्वसंध्या पर शुक्रवार शाम नर्मदा उमाशंकर चुनरी भक्त समिति की ओर से मां नर्मदा को 11 सौ फीट लम्बी चुनरी अर्पित की गई। ग्वारीघाट से उस पार तक हाइटेक मशीन से मां को चुनरी अर्पित की गई। युवा इंजीनियरों ने विशेष रूप से हाइटेक मशीन होवरक्रॉफ्ट तैयार की है।
मंगला आरती
तिलवाराघाट स्थित मार्र्कंडेयधाम आश्रम में नारी तू नारायणी मिशन की बैठक हुई। विचित्र महाराज ने बताया कि वेदों और पुराणों के अनुसार मां नर्मदा की मंगला आरती का विशेष महत्व है। शुक्रवार सुबह चार बजे तिलवारा घाट में मंगला आरती की गई। इसके लिए मिशन के सदस्यों ने क्षेत्र में घर-घर जाकर हल्दी-चावल देकर आरती में आमंत्रित किया था। आरती से जीवन में सकारात्मकता, कष्टों का निवारण होता है।
भेड़ाघाट में सुहागलें
भेड़ाघाट स्थित हरे कृष्ण आश्रम में रविवार को सुबह नौ बजे से सुहागलें एवं गोदभराई का कार्यकम होगा। मंगलामुखी समाज की ओर से महिलाओं को आशीर्वाद प्रदान किया जाएगा। गोदभराई की रस्म अदायगी की जाएगी। उपस्थित जनों को नशामुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प कराया जाएगा।
महाआरती के 8 वर्ष
मां नर्मदा महाआरती के 8 वर्ष पूर्ण होने पर ग्वारीघाट में आयोजन हुए। दिव्य आराधना में मुख्य अतिथि जगतगुरू रामदेवाचार्य, स्वामी राघव देवाचार्य,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगडिय़ा उपस्थित रहे। महाआरती संयोजक ओंकार दुबे ने कहा कि शनिवार को मां नर्मदा जन्मोत्सव भी भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। कथा में स्वामी राम भारती,स्वामी सुरेंद्र दास,दीपक दास,जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे एस बिसेन, ब्रिगेडियर अनिल सिंह आदि उपस्थित थे।
विशेष सेवा कार्य करेंगे
मां नर्मदा साप्ताहिक सेवा समिति के सदस्यों ने नर्मदा कुंभ के आयोजन के सम्बंध में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में सदस्यों ने कहा कि कुंभ के दौरान तटों पर भीड़ बढ़ेगी। संयोजक राकेश अवस्थी ने बताया कि जीवनदायनी के तट पर भक्त विशेष सेवा कार्य करेंगे। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर, संजय तिवारी, निम्मीलाल दुबे, प्रीति नाग, मनीष तिवारी, अनिल पाठक, शांतम बोस, धर्मेन्द्र साहू, नीरज शुक्ला, मुकेश पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
कुम्भ क्षेत्र से जुड़ेगा नागपुर मंडला मार्ग
नर्मदा कुंभ क्षेत्र से नागपुर-मंडला मार्ग भी जुड़ेगा। इस सम्बन्ध में मुख्य यजमान गौरव भानोत द्वारा नागपुर बाईपास से ग्वारीघाट को जोडऩे के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने ग्वारीघाट नर्मदा कुंभ मार्ग को बनाने का सुझाव दिया। नर्मदा कुंभ 24 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने जा रहा है। इससे पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। जिसमें ध्यान में रखते हुए मंडला नागपुर बाईपास से होते हुए ग्वारीघाट गीताधाम के सामने से निकलने वाले मार्ग को सुगम बनाने का बनाने के लिए प्रस्तावित किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के शिवेंद्र सिंह इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नर्मदा घाटों को जाने वाले रास्तों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
नर्मदा जयंती पर एक फरवरी को ग्वारीघाट, तिलवारा और भेड़ाघाट स्थित घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। डायवर्सन व्यवस्था भी की गई है, जिससे लोग जाम में फंसे बिना आसानी से आ-जा सकें। एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि भारी वाहन रामपुर तक जा सकेंगे। दोपहिया और चारपहिया वाहन खंदारीनाला से अवधपुरी मोड़ तक जाएंगे और आयुर्वेदिक संस्थान में पार्क होंगे। इसी मार्ग से मेट्रो बसें भी आएंगी-जाएंगी। भीड़ बढऩे पर मेट्रो बसें आकाशगंगा के सामने खेल मैदान तक ही जा सकेंगी। ऑटो रेतनाका तक जाएंगे और रामलला मंदिर से लौटेंगे। गोराबाजार से बिलहरी-तिलहरी होकर आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है।
नो वीकल जोन- झंडा चौक, साकेतधाम, बर्मन मोहल्ला, ग्वारीघाट के आसपास वाले सभी मार्गों को नो-वीकल जोन घोषित किया गया है।
पार्किंग स्थल : आयुर्वेदिक संस्थान स्थित दशहरा मैदान, गीताधाम के सामने का मैदान, रेलवे लाइन के किनारे का मैदान।
भेड़ाघाट के लिए व्यवस्था
सगड़ा और भेड़ाघाट से अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। सगड़ा के रास्ते मेट्रो व ऑटो चौकीताल से लम्हेटाघाट होकर भेड़ाघाट हाईसकूल तक जा सकेंगे। ये वाहन भेड़ाघाट से भेड़ाघाट जनपद पंचायत मैदान तक जा सकेंगे। पार्किंग स्थल : भेड़ाघाट पुलिस लाइन पार्किंग स्थल, जनपद पंचायत भेड़ाघाट, हेलीपैड मैदान, भेड़ाघाट हाई स्कूल पार्किंग मैदान
तिलवाराघाट के लिए
शहर से तिलवारा मार्ग के वाहन सगड़ा चौराहे से टर्न होकर बायपास से जाएंगे। सिवनी से आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से शहर में प्रवेश करेंगे।
पार्किंग स्थल : निजी स्कूल मैदान, तिलवारा नया पुल के नीचे
Hindi News / Jabalpur / भजनों में मां नर्मदा की आराधना और स्नान, दान, अनुष्ठान