नुपुर महावर/नेहासेन@ जबलपुर। मैं बोहिमिया का फैन हूं। वे मेरे आइडल हैं। सिर्फ उनके रैप का नहीं, उनकी पर्सनैलिटी का भी फैन हूं। जैगुआर गाने की शुरुआत बोहिमिया के साथ ही हुई, जो सुपर-डुपर हिट सॉन्ग्स रहा। स्नाइपर और ऑल ब्लैक जैसे सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग्स से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले म्यूजिकल डॉक्टर सुखी ने पत्रिका से स्पेशल बातचीत में यह बात कही। शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में परफॉर्म करने आए सुखी ने पत्रिका प्लस से बातचीत में अपनी म्यूजिकल सफर से जुड़ी कुछ खास बातों को साझा किया। सुखी ने बताया कि छोटे शहर के लोगों में बड़े सपनों को साकार करने का हुनर होता है। बशर्ते वे अपने हुनर को समझ सकें। खुद पंजाब के छोटे से शहर का होने के कारण कॉलेज लाइफ से ही म्यूजिक की तरफ बढ़ चुके थे, जिसके चलते सिंगर एके के साथ मिलकर म्यूजिकल बैंड स्टेबल किया। चंडीगढ़ में हायर एजुकेशन लेने के साथ-साथ म्यूजिक जर्नी भी जारी रखी। पंजाबी वीडियोज में सबसे ज्यादा इम्र्पोटेट कार यूज किए जाने की बात पर उन्होंने कहा लोगों को वही पसंद आता है जो ट्रेंड में हो। डिफरेंट कारों का यूज करना लोगों के बीच वीडियोज को हिट करवाता है। इसलिए इनका यूज भी सबसे ज्यादा होता है। यंगस्टर्स के बीच फैशन आइकन बन चुके सुखी ने कहा कि वे अपने फैन के लिए ही डिफरेंट हेयरस्टाइल कैरी करते हैं। उन्होंने कहा कि म्यूजिक से प्यार करो, लेकिन नशे से खुद को हमेशा दूर रखो।