जबलपुर

agricultural education और research की जमीन पर नगर निगम का ‘कब्जा’

हद तो यह है कि यहां आनन-फानन में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू भी करा दिया गया है।

जबलपुरJan 08, 2025 / 02:56 pm

Lalit kostha

agricultural education

agricultural education : कृषि शिक्षा और शोध के लिए आरक्षित शासकीय स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय की 2.5 एकड़ जमीन पर नगर निगम प्रशासन ने ‘कब्जा’ कर लिया है। हद तो यह है कि यहां आनन-फानन में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू भी करा दिया गया है। जबकि, कॉलेज प्रशासन का दावा है कि आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग ने यहां अन्य निर्माण कार्य पर रोक लगाई है।

agricultural education ; बन रहा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, शासकीय साइंस कॉलेज की जमीन पर दो कृषि फार्म बनाने का है प्रस्ताव

agricultural education

agricultural education : कॉलेज प्रशासन परेशान

अपनी जमीन पर निर्माण कार्य देखकर कॉलेज प्रशासन हरकत में आया है। उसने इस सम्बंध में जिला प्रशासन के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि बिना पूर्व सूचना और अनुमति के नगर निगम ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इससे कृषि शिक्षा और शोध की परियोजना पर संकट आ जाएगा। यह भी कहा गया कि यहां प्राध्यापकों के आवासीय परिसर भी हैं। वे इस निर्माण कार्य से प्रभावित हो सकते हैं।
agricultural education

agricultural education : इन्क्यूबेशन सेंटर का भी प्रस्ताव

शासकीय स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय में इस साल से कृषि संकाय की पढ़ाई शुरू हो गई है। इसलिए कृषि से सम्बंधित प्रयोग के लिए एपी कॉलोनी के पास कॉलेज की भूमि पर दो कृषि फार्म का निर्माण होने का प्रस्ताव है। इसके अलावा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर का निर्माण भी प्रस्तावित है। ऐसे में यहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने से कॉलेज की भविष्य की योजनाएं प्रभावित होंगी। कॉलेज ने प्रशासन को पत्र लिखकर यहां से कब्जा हटाने की मांग की है।
agricultural education : कृषि शिक्षा के विस्तार के लिए भूमि आरक्षित की गई है। नगर निगम प्रशासन ने बिना अनुमति ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। इससे भविष्य की योजनाएं प्रभावित होंगी। जिला प्रशासन से निर्माण कार्य रोकने की मांग की गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / agricultural education और research की जमीन पर नगर निगम का ‘कब्जा’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.