ये ट्रेनें आई लेट : ११०८२ अप गोरखपुर-एलटीटी एक्स. १०.१० घंटे देर से जबलपुर आकर रवाना हुई। ११०६२ अप दरभंगा-एलटीटी पवन ७.१५ घंटे, १२५४० अप लखनऊ-यशवंतपुर ४.५५ घंटे, २२३५१ अप पाटलीपुत्र-यशवंतपुर २.५५ घंटे, ११०३४ अप दरभंगा-पुणे ज्ञानगंगा ४.२० घंटे, १२१६८ अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट २.१५ घंटे, १२३२१ अप हावड़ा-मुंबई मेल १.२० घंटे, ५१६७२ अप सतना-इटारसी पैसेंजर ५.२० घंटे, १५५६० डाउन अहमदाबाद-दरभंगा २.१५ घंटे, १२१९० अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल १.४० घंटे, १२१८२ अप अजमेर-जबलपुर दयोदय १.४० घंटे की देरी से आई।
परिवर्तित मार्ग से आई चित्रकूट एक्सप्रेस
लखनऊ से जबलपुर आने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस शनिवार को परिवर्तित मार्ग से चलाई गई। मानिकपुर में हुए रेल हादसे के कारण शुक्रवार को जबलपुर से लखनऊ गई चित्रकूट एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग बांसापहाड़-ओहान होकर रवाना किया गया था। शनिवार को जबलपुर पहुंची चित्रकूट एक्सप्रेस भी इसी रूट से आई।