जबलपुर

mumbai to gorakhpur train time table मुंबई से गोरखपुर यूपी के बीच कर रहे रेल यात्रा तो जरूर जानें ट्रेनों की ताजा स्थिति

कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, १० घंटे देर से पहुंची गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, मानिकपुर हादसे के दूसरे दिन भी अस्त-व्यस्त रहा रेल यातायात

जबलपुरNov 26, 2017 / 03:24 pm

Lalit kostha

mumbai to varanasi mumbai to gorakhpur trains time table schedule

जबलपुर। यदि आप ट्रेन से मुंबई व यूपी आने जाने की सोच रहे हैं तो एक बार ट्रेनों के टाइम टेबिल पर जरूर नजर डाल लें। क्योंकि कोहरे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। वहीं मानिकपुर में हुए रेल हादसे ने भी रेल यातायात को अस्त-व्यस्त कर दिया है। दूसरे दिन भी टे्रनों की चाल बिगड़ी रही। टे्रनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया, वहीं शनिवार को १२७४२ अप पटना-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस को रद्द करते हुए इस टे्रन को पटना से रवाना नहीं किया गया। जबलपुर से इलाहाबाद जाने वाली टे्रनें सतना के बाद वहीं इलाहाबाद से जबलपुर आने वाली टे्रनें छिवकी के बाद शनिवार को जमकर पिटी।

ये ट्रेनें आई लेट : ११०८२ अप गोरखपुर-एलटीटी एक्स. १०.१० घंटे देर से जबलपुर आकर रवाना हुई। ११०६२ अप दरभंगा-एलटीटी पवन ७.१५ घंटे, १२५४० अप लखनऊ-यशवंतपुर ४.५५ घंटे, २२३५१ अप पाटलीपुत्र-यशवंतपुर २.५५ घंटे, ११०३४ अप दरभंगा-पुणे ज्ञानगंगा ४.२० घंटे, १२१६८ अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट २.१५ घंटे, १२३२१ अप हावड़ा-मुंबई मेल १.२० घंटे, ५१६७२ अप सतना-इटारसी पैसेंजर ५.२० घंटे, १५५६० डाउन अहमदाबाद-दरभंगा २.१५ घंटे, १२१९० अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल १.४० घंटे, १२१८२ अप अजमेर-जबलपुर दयोदय १.४० घंटे की देरी से आई।

परिवर्तित मार्ग से आई चित्रकूट एक्सप्रेस
लखनऊ से जबलपुर आने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस शनिवार को परिवर्तित मार्ग से चलाई गई। मानिकपुर में हुए रेल हादसे के कारण शुक्रवार को जबलपुर से लखनऊ गई चित्रकूट एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग बांसापहाड़-ओहान होकर रवाना किया गया था। शनिवार को जबलपुर पहुंची चित्रकूट एक्सप्रेस भी इसी रूट से आई।

बड़ी खबर: मप्र के इस रूट पर 28 से चलेंगी आधा दर्जन नई ट्रेनें, इनको मिलेगा फायदा

surya puja vidhi in hindi रविवार को करें ये सूर्य टोटका और पूजा, दूर हो जाएगी ये बड़ी परेशानी

minor girl pregnant झूठे प्यार में नाबालिग हो गई गर्भवती, ऐसे हुआ खुलासा

baba gosai arrested अब इस बाबा की खुली पोल, ये काम करते पकड़ा गया- देखें वीडियो

Hindi News / Jabalpur / mumbai to gorakhpur train time table मुंबई से गोरखपुर यूपी के बीच कर रहे रेल यात्रा तो जरूर जानें ट्रेनों की ताजा स्थिति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.