जबलपुर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा परीक्षा-2016 चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस रिजल्ट में शहर के होनहारों ने एक बार फिर बाजी मारी है। चयन परीक्षा में संस्कारधानी से एक ने डिप्टी कलेक्टर तो दूसरे ने डीएसपी की पोस्ट पर कब्जा जमाया है। वहीं रिजल्ट जारी होते ही चयनित उम्मीदवारों व परिजनों में खुशी का माहौल है।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा परीक्षा-2016 चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें जबलपुर शहर के सिद्धार्थ पटेल ने डिप्टी कलेक्टर और आशुतोष पटेल ने डीएसपी की पोस्ट हासिल की है। राज्य सेवा परीक्षा-2016 की लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार 25 मई से 24 जून तक आयोजित किए गए थे। READ ALSO: MP के इस शहर में मिला विलुप्त दुर्लभ प्रजाति का उल्लू, अचंभित कर देंगी इसकी खासियतें शामिल हुए थे 740 परीक्षार्थी साक्षात्कार में 740 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी करते हुए पद और मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है। सौरभ मिश्रा ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में सर्वाधिक 1041 अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा 255 पदों के लिए आयोजित की गई थी। एक अभ्यर्थी का परिणाम न्यायालय में विचाराधीन है। इनका हुआ चयन 1. सृष्टि प्रजापति पद- सहायक महिला बाल विकास अधिकारी सृष्टि की पूरी फेमिली गवर्नमेंट एम्पलायी है। वहीं, उनकी बहन अंकिता प्रजापति पूर्व में पीएससी से डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हो चुकी हैं। नायब तहसीलदार बनीं असिस्टेंट डायरेक्टरनाम- शिल्पा मालेवारपद- असिस्टेंट डायरेक्टर नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभागपैरेंट्स- हरिलाल, शालिनी मालेवारशिवनगर दमोहनाका निवासी शिल्पा मालेवार ने अपने छठे प्रयास में उक्त मुकाम हासिल किया। रादुविवि से एमएएसी करने वाली शिल्पा वर्तमान में बैतूल में नायब तहसीलदार हैं। लड़कियां भी रहीं आगेएमपीपीएससी के रिजल्ट में इस बार फिर से महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी दिखी है। जबलपुर और कटनी से लड़कियों ने अफसर बनने खासी रुचि दिखाई है।पैरेंट्स में खुशीएमपीपीएससी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिन पैरेंट्स के बच्चे आफिसर बने हैं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। बच्चों की इस सफलता पर वे न सिर्फ लोगों का मुंह मीठा करा रहे हैं, बल्कि पूजन का दौर भी जारी है।बधाई देने वालों का लगा तांताएमपीपीएससी की फाइनल परीक्षा में सफल हुए होनहारों को बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया है। बधाई के साथ-साथ गांव, शहर और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले लाडलों और लाडलियों का सम्मान किया जा रहा है।