जबलपुर

विधानसभा चुनाव से पहले यहां मिला हथियारों का जखीरा – देखें वीडियो

विधानसभा चुनाव से पहले यहां मिला हथियारों का जखीरा – देखें वीडियो
 

जबलपुरOct 22, 2018 / 03:40 pm

Lalit kostha

hathiyar

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में आज दिनांक 21/10/18 को क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर थाना प्रभारी बेलबाग डॅा. दिनेश जोशी के द्वारा थाना बेलबाग एवं क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी कर पाण्डे अस्पताल के सामने ललित कालोनी रोड पर दबिश देते हुये राजू उर्फ रूचि पटेल को पकडा कब्जे से 03 पिस्टल एवं 03 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया, एवं इसी प्रकार गुरंदी मछली मार्केट मे दबिश देकर उमाकांत प्रजापति को पकडा कब्जे से 02 पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया तथा पानी की टंकी के पास दंगल मैदान मे दबिश देकर राजा साहू उर्फ गोलू पिता मनोज साहू को पकडा कब्जे से 01 देशी कट्टा 12 बोर एवं 01 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया । उल्लेखनीय है की गाठ कई दिनों से पुलिस अवैध हथियार जब्त कर रही है।

news facts

अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त तीन गिरफ्तार

देशी 05 पिस्टल, 01 कट्टा एवं 06 जिन्दा कारतूस जप्त

थाना बेलबाग- अपराध क्र. 566/18, 567/18, 568/18 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट
जप्त मशरूकाः- देशी 05 पिस्टल, 1 कट्टा एवं 06 जिन्दा कारतूस

गिरफ्तार आरोपीः-

1. राजू उर्फ रुचि पिता किशनलाल पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे राम नगर रांझी

(जप्त 03 पिस्टल एवं 03 जिन्दा कारतूस) ( हत्या, अपहरण मारपीट, जुआ, सट्टा, छेडछाड, आदि के कुल 9 अपराध- थाना रांझी में 4 एवं थाना घमापुर में 5, पंजीबद्ध है)
2. उमाकांत प्रजापति पिता रामधनी प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी. रामपुर छापर गोरखपुर

(जप्त 02 पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस)

3. राजा साहू उर्फ गोलू पिता मनोज साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बडी खेरमाई दुर्गा चौक हनुमानताल
(जप्त 01 देशी कट्टा 12 बोर एवं 01 जिन्दा कारतूस)

 

उपरोक्त तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना बेलबाग में प्रथक-प्रथक धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त हथियार कहॉ से और कैसे प्राप्त किये एवं किन किन लोगों को बेचे है के संबंध में पूछताछ की जा रही है पूछताछ पर और भी हथियार बरामद होने की संभावना है ।

उल्लेखनीय भूमिकाः- आरोपियों को गिरफ्तार कर फायर आर्म्स जप्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग डॉ. दिनेश जोशी, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा , राजेश पाण्डेय, सुरेश विजयन , प्रेम विश्वकर्मा , सुनील पारधी , अनुप सिंह , रवि सागर पाण्डेय एवं अखिलेश यादव तथा थाना बेलबाग के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिह धुर्वे, माधुरी वासनिक, स.उ.नि. अरविन्द तिवारी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक अजय यादव, हर्षवर्धन रोहित अवस्थी का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है

Hindi News / Jabalpur / विधानसभा चुनाव से पहले यहां मिला हथियारों का जखीरा – देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.