14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े काम का एमपी पुलिस का एमपी ई-कॉप, संकट में देगा साथ

-आईजी जबलपुर भगवत सिंह चौहान ने एप की बताई खूबियां, लापता व लावारिश लाशों की भी जानकारी मिलेगी

less than 1 minute read
Google source verification
mpe-cop.jpg

mpe-cop

जबलपुर । मोबाइल, सिम, दस्तावेज सहित अन्य उपयोगी वस्तु खो जाए तो थाने जाने की जरूरत नहीं। बस अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से एमपी पुलिस का एमपी ई-कॉप एप डाउनलोड कर लें। इस एप के माध्यम से वह घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकता है। यहां तक कि रिपोर्ट का प्रिंट आउट भी ले सकता है। इसी तरह लापता, लावारिश लाशों, चोरी की जब्त बाइक भी इंजन, चेचिस नम्बर और रजिस्टे्रशन नम्बर से ढूंढ सकते हैं।
आईजी भगवत सिंह चौहान ने बताया कि इस एप के माध्यम से कोई भी डायल-100 सहित चार अन्य परिचितों को आपात स्थित में मदद के लिए मैसेज तक भेज सकता है। इसके लिए बस एसओएस मैसेज को एक्टिवेट करना होगा। यहीं नहीं इस एप से वर्तमान स्थान और पास के पुलिस थाने की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
आपातकालीन सम्पर्क नम्बर पर भेज सकते हैं अलर्ट-
किसी भी क्षेत्र की वास्तविक लोकेशन तक पता कर सकते हैं। आपातकालीन सम्पर्क नम्बर भी एप में फीड कर सकते हैं और लोकेशन सहित मुसीबत में सूचित कर सकते हैं। आईजी ने सभी पुलिस कर्मियों को स्वंय और आम लोगों से इस एप को अधिक से अधिक डाउनलोड कराने और इसके उपयोग के बारे में जागरुक करने का निर्देश दिया है। mo.982797533