मामला शहर के अधारताल इलाके का है जहां रहने वाली पीड़िता ने पति, जेठ और देवर समेत 4 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक घर में ही दरिंदों ने उसके हाथ पैर बांधकर उसके साथ हैवानित की है। पीड़िता का ये भी आरोप है कि पति उसके लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा है। कई बार उसके साथ मारपीट की है जिससे वो अपाहिज हो गई है। महिला ने एसपी से मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि पहले भी महिला ने पति व ससुराल वालों पर मारपीट के आरोप लगाए थे।
एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान एक पीड़िता ने शिकायत की है । उसने बताया कि उसके साथ पति, जेठ और देवर ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है। थाने भेजकर आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है। इसमें जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।