कटनी की रहने वाली पीड़ित युवती वर्तमान में जबलपुर में रहती है। उसने गोरखपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि टीटीई नकुल कुमार सिंह से उसकी पहचान हुई तो नकुल ने उससे कहा कि वो रेलवे में उसकी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद दोनों की मुलाकात होने लगी और नकुल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दो बार अलग अलग जगहों पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि इसी बीच नकुल ने उससे नौकरी के नाम पर 12 लाख रूपए भी ले लिए।
यह भी पढ़ें
देवर ने दिया साथ…फिर भाभी ने रचा भयंकर ‘चक्रव्यूह’..
बीते दिनों युवती ने नकुल से शादी करने के लिए कहा तो वो अपने वादे से मुकर गया और शादी करने से इंकार करने लगा। इतना ही नहीं नौकरी के नाम पर लिए 12 लाख रुपए भी वापस करने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और वो पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी टीटीई नकुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।