जबलपुर

आबरू के साथ 12 लाख भी गंवा बैठी युवती, ऐसे बनी शिकार

MP NEWS: युवती का आरोप- शादी और नौकरी का झांसा देकर रेलवे टिकट निरीक्षक (टीटीई) ने शारीरिक संबंध बनाए और 12 लाख रूपए भी ऐंठ लिए।

जबलपुरDec 13, 2024 / 10:17 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवती के साथ रेप और लाखों रूपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रेलवे में टीटीई है । युवती का आरोप है कि टीटीई ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और रेलवे में नौकरी के नाम पर 12 लाख रूपए भी ऐंठ लिए। अब आरोपी शादी से इंकार कर रहा है।
कटनी की रहने वाली पीड़ित युवती वर्तमान में जबलपुर में रहती है। उसने गोरखपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि टीटीई नकुल कुमार सिंह से उसकी पहचान हुई तो नकुल ने उससे कहा कि वो रेलवे में उसकी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद दोनों की मुलाकात होने लगी और नकुल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दो बार अलग अलग जगहों पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि इसी बीच नकुल ने उससे नौकरी के नाम पर 12 लाख रूपए भी ले लिए।

यह भी पढ़ें

देवर ने दिया साथ…फिर भाभी ने रचा भयंकर ‘चक्रव्यूह’..


बीते दिनों युवती ने नकुल से शादी करने के लिए कहा तो वो अपने वादे से मुकर गया और शादी करने से इंकार करने लगा। इतना ही नहीं नौकरी के नाम पर लिए 12 लाख रुपए भी वापस करने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और वो पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी टीटीई नकुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें

शादी में फोटोग्राफर को दिल दे बैठी भाभी, पति को दिया तलाक फिर…


Hindi News / Jabalpur / आबरू के साथ 12 लाख भी गंवा बैठी युवती, ऐसे बनी शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.