सब इंस्पेक्टर ने मांगी रिश्वत
जबलपुर के सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर विनोद दुबे को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर विनोद दुबे ने जहांगीर खान नाम के शख्स से एक केस में से नाम हटाने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत फरियादी जहांगीर खान ने लोकायुक्त कार्यालय में की थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें