जबलपुर

एमपी में नए साल में ज्यादा आएगा बिजली बिल, इतनी महंगी होने वाली है बिजली

mp news: नए साल पर मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियां महंगाई का तोहफा देने जा रही हैं…जानिए कब से कितनी दरें बढ़ेंगी…।

जबलपुरJan 03, 2025 / 04:10 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के लोगों को जल्द ही महंगाई का झटका लग सकता है। बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को बिजली बिल में जोर का झटका देने वाली हैं और इसकी तैयारी भी कंपनी ने कर ली है। मप्र विद्युत नियामक आयोग में बिजली कंपनियों ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बिजली दरों में 7.5% की बढ़ोत्तरी करने की याचिका पेश की है। जिस पर अंतिम फैसला अप्रैल से पहले होगा। नई दरें अप्रैल के बाद से लागू होने की संभावना है। हालांकि इस बीच में जनसुनवाई होनी है और यदि लोग आपत्ति करते हैं तो कुछ राहत मिलने की भी उम्मीद है।

इतनी महंगी हो सकती है बिजली

बिजली कंपनियों ने जो याचिका पेश की है उसमें अलग अलग स्लैब में प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। जो इस प्रकार है…

51- 150 यूनिट तक – वर्तमान दर 5.23/रुपये है जिसे बढ़ाकर 5.62 करने का प्रस्ताव है और इस तरह से प्रति यूनिट 39 पैसे प्रति की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
150-300 यूनिट तक – वर्तमान दर 6.61/रुपये है जिसे बढ़ाकर 7.11 करने का प्रस्ताव है और इस तरह से 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी इस स्लैब में हो सकती है।

300 यूनिट से ज़्यादा – वर्तमान दर 6.80 रुपये प्रति यूनिट है जिसे बढ़ाकर 7.11 रूपए प्रति यूनि करने प्रस्ताव है इस तरह 31 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी इस स्लैब में हो सकती है।

यह भी पढ़ें

एमपी को दो राज्यों से जोड़ेगा ये एक्सप्रेस-वे, 11 जिलों से होकर गुजरेगा


बिजली कंपनियों का तर्क

बिजली मामलों के जानकार राजेंद्र अग्रवाल ने बताया याचिका में कहा गया है कि बिजली कंपनियां को 2023-24 में 54637 करोड़ रुपए की आय हुई है और 54637 करोड़ का ही खर्च हुआ है लेकिन 2025-26 में बिजली कंपनियों ने अतिरिक्त राशि की जरूरत बताई है। बिजली कंपनियों का कहना है कि उन्हें 2025-26 में 58744 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी, इसलिए बिजली की दरें बढ़ाना चाहते हैं। राजेंद्र अग्रवाल का ये भी कहना है वर्तमान में बिजली कंपनियां घाटे में नहीं हैं। जितनी जरूरत है उतनी आय भी बिजली कंपनियों को हो रही है, इसलिए बिजली बिल बढ़ाना ठीक नहीं होगा।

यह भी पढ़ें

एमपी बीजेपी जिलाध्यक्षों को लेकर खींचतान, इंदौर, सागर सहित डेढ़ दर्जन जिलों में नहीं बनी सहमति


Hindi News / Jabalpur / एमपी में नए साल में ज्यादा आएगा बिजली बिल, इतनी महंगी होने वाली है बिजली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.