इतनी महंगी हो सकती है बिजली
बिजली कंपनियों ने जो याचिका पेश की है उसमें अलग अलग स्लैब में प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। जो इस प्रकार है… 51- 150 यूनिट तक – वर्तमान दर 5.23/रुपये है जिसे बढ़ाकर 5.62 करने का प्रस्ताव है और इस तरह से प्रति यूनिट 39 पैसे प्रति की बढ़ोत्तरी हो सकती है। 150-300 यूनिट तक – वर्तमान दर 6.61/रुपये है जिसे बढ़ाकर 7.11 करने का प्रस्ताव है और इस तरह से 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी इस स्लैब में हो सकती है। 300 यूनिट से ज़्यादा – वर्तमान दर 6.80 रुपये प्रति यूनिट है जिसे बढ़ाकर 7.11 रूपए प्रति यूनि करने प्रस्ताव है इस तरह 31 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी इस स्लैब में हो सकती है।
यह भी पढ़ें