Medical University : मेडिकल की पढ़ाई में भाषा का विकल्प 8 प्रतिशत छात्रों ने हिन्दी में लिखे उत्तर
Medical University : हिन्दी में समझने में आसानी मेडिकल की पढ़ाई में भाषा बैरियर न बने इस उद्देश्य को लेकर हिन्दी में एनाटमी, फिजियोलॉजी, बायो केमेस्ट्री, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, माइक्रो बॉयोलॉजी के पाठ्यक्रम का हिन्दी में अनुवाद किया गया। छात्रों को अंग्रेजी-हिन्दी दोनों में से किसी भी माध्यम में पढ़ाई करने व परीक्षा देने का विकल्प उपलब्ध कराया गया। हिन्दी में पाठ्यक्रम उपलब्ध होने से हिन्दी माध्यम के छात्रों को पढ़ाई में मदद मिल रही है। हालांकि छात्रों का मानना है कि हिन्दी में मेडिकल पाठ्यक्रम की पुस्तकों की संख्या बढऩे पर उन्हें और बेहतर स्टडी मटेरियल मिल सकेगा।Medical University : आंकड़ों की जुबानी
16 मेडिकल कॉलेज एमयू से संबद्ध2500 छात्र मेडिकल कॉलेजों में अध्ययरत
200 से ’यादा छात्रों ने हिन्दी में दिए पेपर
Medical University : यह है स्थिति
छात्र बोले- समझना और लिखन आसान, भाषाई त्रुटि का भी डर नहींहिन्दी मीडियम के छात्रों को पढ़ाई में मिल रही है मदद
कई विषयों की किताबें हिन्दी में उपलब्ध, हालांकि सुधार की गुंजाइश