8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जेठ का आखिरी दिन, सूरज उगल रहा आग, अभी नहीं बारिश के आसार

जेठ का आखिरी दिन, सूरज उगल रहा आग, अभी नहीं बारिश के आसार  

less than 1 minute read
Google source verification
Weather News- जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में दो दिन बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना

Weather News- जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में दो दिन बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना

जबलपुर। जेठ महीने का आज आखिरी दिन है, सूर्यदेव आज अपने चरम पर हैं। आग उगलते सूरज से राहत की अभी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम के जानकारों के अनुसार आषाढ़ महीने के शुरुआती दिनों में बारिश की अभी कोई उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी से नमी आना कम होते ही आसमान में मंडरा रहे बादल छंट गए। सोमवार को सुबह से धूप ने असर दिखाया। दोपहर के समय तपिश महसूस हुई। मौसम में उमस बढ़ गई। रविवार को लुढक़ा पारा फिर चढ़ गया। तापमान में लगभग दो डिग्री की वृद्धि हुई। पूरे दिन उमस वाली गर्मी ने बेचैन किया। रात में हवा की चाल बढऩे के साथ गर्मी से हल्की राहत रही।

READ MORE- निकाय चुनाव 2022: जबलपुर से डॉ. जामदार बने महापौर प्रत्याशी, भाजपा ने जारी की सूची- देखें पूरी सूची

बादल छंटते ही धूप फिर तेज, बढ़ी उमस
शहर में सोमवार को पारा फिर चढ़ा

मौसम विज्ञान केन्द्र में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज हुआ। ये सामान्य के बराबर रहा। रविवार की अपेक्षाकृत 1.8 डिग्री ज्यादा था। सोमवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढकऱ 28.6 डिग्री हो गया। ये सामान्य से दो डिग्री ज्यादा बना रहा। आद्र्रता सुबह के समय 54 और शाम को 30 प्रतिशत थी। दक्षिणी हवा 6 किमी प्रतिघंटा की औसत गति से चली। प्री मानसूनी गतिविधि कमजोर होने से शहर अभी तक नहीं भींग सका है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछार पडऩे की संभावना है। कुछ जगहों पर तेज हवा चलने का अनुमान है।