जबलपुर

#weather : 10 डिग्री नीचे गिरा पारा, मई में जुलाई सा अहसास, दो घंटे में पौन इंच बारिश- देखें वीडियो

10 डिग्री नीचे गिरा पारा, मई में जुलाई सा अहसास, दो घंटे में पौन इंच बारिश- देखें वीडियो

जबलपुरMay 03, 2023 / 11:55 am

Lalit kostha

monsoon arrives in may

जबलपुर/ मई में मानसून जैसे हालत शहर सहित पूरे महाकोशल क्षेत्र में बने हुए हैं। कम दबाव का क्षेत्र व वर्षा के कई सिस्टम सक्रिय हैं। मंगलवार को गरज-चमक के साथ शुरू हुई बारिश दो घंटे तक जारी रही। इस दौरान ग्रामीण अंचल सहित शहर में कहीं-कहीं ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश का अनुमान जताया है। शहर में मंगलवार शाम तक पौन इंच बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामन्य से 100 कम 30.50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के साथ ही आस-पास के जिलों में हवा में नमी बढ़ गई है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8km0n9
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8km0n8

हाल-ए-मौसम: फिलहाल तीन-चार दिन ऐसा ही रहेगा मिजाज

शहर में मंगलवार को सुबह और दोपहर में हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़कों और कॉलोनियों में पानी भर गया। सिविक सेंटर में घुटने तक पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। उधर, मदन महल अंडर ब्रिज में पानी भरने से कई घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इससे यहां जाम की स्थिति रही। कई वाहन चालकों को घूमकर जाना पड़ा।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8km0n7
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8km0n5

उधर, प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को भी कई हिस्सों में बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई। मंगलवार को रतलाम को छोड़कर पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से कम रहा। रतलाम में अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Jabalpur / #weather : 10 डिग्री नीचे गिरा पारा, मई में जुलाई सा अहसास, दो घंटे में पौन इंच बारिश- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.