जबलपुर

Money Fraud : सरपंच-सचिव, उपयंत्री ने कागजों में लगा दिए हजारों पौधे, करा दी गरीबों की मजदूरी- पढ़ें पूरा मामला

Money Fraud : सरपंच-सचिव, उपयंत्री ने कागजों में लगा दिए हजारों पौधे, करा दी गरीबों की मजदूरी- पढ़ें पूरा मामला

जबलपुरJul 31, 2024 / 04:08 pm

Lalit kostha

Money Fraud : जबलपुर ग्राम पंचायत निरन्दपुर में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण और प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों की मजदूरी को लेकर सरपंच, सचिव और उपयंत्री ने मिलकर 5 लाख 92 हजार रुपए का फर्जीवाड़ा कर डाला। इसकी जांच हुई तो सच्चाई सामने आ गई। इस पर जिला पंचायत की सीईओ ने तीनों लोगों से राशि वसूलने का आदेश पारित किया। यह राशि 15 दिनों में जमा करनी होगी।

Money Fraud : निरंदपुर ग्राम पंचायत का मामला, बिना पौधरोपण जारी कर दी राशि

फर्जी मस्टर जारी कर किया भुगतान

जनपद पंचायत पनागर की ग्राम पंचायत निरंदपुर में बिना पौधारोपण राशि का भुगतान कर दिया गया। यही नहीं फर्जीवाड़ा करने वालों की नीयत प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी पर भी डोली। उन्होंने योजना के अंर्तगत फर्जी मस्टर जारी कर हितग्राहियों के बजाय अन्य व्यक्तियों के नाम मजदूरी का भुगतान कर दिया। जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह ने इस संबंध में आदेश पारित किया है।

Money Fraud : पौधरोपण और मजदूरी में गोलमाल सरपंच-सचिव और उपयंत्री ने 6 लाख डकारे

शिकायत के आधार पर हुई जांच

जिला पंचायत कार्यालय के अनुसार निरंदपुर ग्राम पंचायत में शासकीय राशि का गोलमाल करने का यह प्रकरण जन सुनवाई में आई शिकायत में आया। इसके बाद जिला समिति गठित कर जांच कराई गई। फिर जिला पंचायत में प्रकरण दर्ज किया गया था। जिला पंचायत की सीईओ ने मंगलवार को आदेश पारित कर हुए निरन्दपुर की सरपंच अर्चना पटेल और सचिव राजेश पटेल को फर्जी मस्टर बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की बजाय अन्य के खातों में मजदूरी का भुगतान कर 23 हजार 152 रुपये की राशि का दुरुपयोग का दोषी पाया गया।
fake plantation
fake plantation
मनरेगा मद से निकाली गई राशि

आदेश में पौधरोपण कराए बिना मनरेगा मद से 4 लाख 69 हजार 183 रुपए निकालनपे के मामले में मस्टर रोल एवं माप पुस्तिका का सत्यापन नहीं कराने पर जनपद पंचायतउपयंत्री प्रशांत कुररिया को भी दोषी ठहराया गया है। जिला पंचायत सीइओ ने निरंदपुर की सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री प्रत्येक को कुल राशि का एक तिहाई हिस्सा रुपए जिला पंचायत के एकल खाते में जमा करवाने के आदेश दिए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / Money Fraud : सरपंच-सचिव, उपयंत्री ने कागजों में लगा दिए हजारों पौधे, करा दी गरीबों की मजदूरी- पढ़ें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.