Money Fraud : निरंदपुर ग्राम पंचायत का मामला, बिना पौधरोपण जारी कर दी राशि
फर्जी मस्टर जारी कर किया भुगतान जनपद पंचायत पनागर की ग्राम पंचायत निरंदपुर में बिना पौधारोपण राशि का भुगतान कर दिया गया। यही नहीं फर्जीवाड़ा करने वालों की नीयत प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी पर भी डोली। उन्होंने योजना के अंर्तगत फर्जी मस्टर जारी कर हितग्राहियों के बजाय अन्य व्यक्तियों के नाम मजदूरी का भुगतान कर दिया। जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह ने इस संबंध में आदेश पारित किया है।Money Fraud : पौधरोपण और मजदूरी में गोलमाल सरपंच-सचिव और उपयंत्री ने 6 लाख डकारे
शिकायत के आधार पर हुई जांच जिला पंचायत कार्यालय के अनुसार निरंदपुर ग्राम पंचायत में शासकीय राशि का गोलमाल करने का यह प्रकरण जन सुनवाई में आई शिकायत में आया। इसके बाद जिला समिति गठित कर जांच कराई गई। फिर जिला पंचायत में प्रकरण दर्ज किया गया था। जिला पंचायत की सीईओ ने मंगलवार को आदेश पारित कर हुए निरन्दपुर की सरपंच अर्चना पटेल और सचिव राजेश पटेल को फर्जी मस्टर बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की बजाय अन्य के खातों में मजदूरी का भुगतान कर 23 हजार 152 रुपये की राशि का दुरुपयोग का दोषी पाया गया। मनरेगा मद से निकाली गई राशि आदेश में पौधरोपण कराए बिना मनरेगा मद से 4 लाख 69 हजार 183 रुपए निकालनपे के मामले में मस्टर रोल एवं माप पुस्तिका का सत्यापन नहीं कराने पर जनपद पंचायतउपयंत्री प्रशांत कुररिया को भी दोषी ठहराया गया है। जिला पंचायत सीइओ ने निरंदपुर की सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री प्रत्येक को कुल राशि का एक तिहाई हिस्सा रुपए जिला पंचायत के एकल खाते में जमा करवाने के आदेश दिए हैं।