सर्व सुविधाओं से होगा युक्त
इस रैन बसेरा में कई प्रकार सुविधाएं होंगी। बेहतर शौचालय, पीने और निस्तार के लिए पानी के साथ आरामदायक पलंग के अलावा साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के हिसाब से कमरों का निर्माण किया जाएगा।
इस रैन बसेरा में कई प्रकार सुविधाएं होंगी। बेहतर शौचालय, पीने और निस्तार के लिए पानी के साथ आरामदायक पलंग के अलावा साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के हिसाब से कमरों का निर्माण किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग ने लिखा पत्र लोक निर्माण विभाग की ओर से सहायक श्रम आयुक्त को इस सबंध में पत्र भी लिखा गया है। इसमें उल्लेख किया गया है कि संगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए निगम मुयालय विश्राम शाला यानि रैन बसेरा का निर्माण किया जाना है। इसके लिए जगह की उपलब्धता पहली शर्त है। इसलिए नगर निगम के साथ ही जिला प्रशासन से इसके लिए जगह मांगी गई है।
पहले से बने रैन बसेरा भगवान भरोसे अभी नगर निगम एरिया में 8 से 10 जगहों पर रैन बसेरा का संचालन किया जा रहा है। लेकिन, उनमें सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं होता। यहां तक कि रजिस्टर तक नही रखा जाता है कि कौन आ रहा है कौन जा रहा है? साफ-सफाई व्यवस्था पर हमेशा सवाल उठाए जाते हैं। दूसरी सुविधाएं भी कम रहती है। जिस हिसाब से श्रमिक , ऑटो रिक्शा और साइकिल रिक्शा वालों की संया है, उनके अनुरूप रैन बसेरा की संया नहीं हैं। रैन बसेरों की बदहाली हमेशा चर्चा में रहती है। लेकिन, निगम के जिमेदारों के पास कोई जवाब नहीं होता। लोगों का कहना है कि रैन बसेरे बनाकर जिमेदार उन्हें भूल जाते हैं। ज्यादातर में कुछ खास लोगेां को जमावड़ा रहता है। कुछ लोग तो वहां लबे समय तक डेरा ही जमा लेते हैं। जबकि, जरूरतमंदों को जगह नहीं मिल पाती।