जबलपुर

गजब! सुबह जिस चूल्हे में बनाया खाना, शाम को लकड़ी समेत हो गया गायब

3000 घरों के चूल्हे हो गए गायब, पूरे गांव में इस बात की रही चर्चा

जबलपुरApr 21, 2018 / 12:41 pm

Lalit kostha

mitti ka chulha kaise banate hain

जबलपुर. भारतीय परंपरा अनुसार घरों में खाना चूल्हा पर बनता रहा है। देश में अब भी हजारों घरों में चूल्हे पर रोटी पकती है। इसमें जहां जंगलों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं धुआं के चलते महिलाओं की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना का शुभारंभ किया। जिसके तहत हर घर को चूल्हा मुक्त कर, गैस कनेक्शन प्रदान करना है। इसी क्रम में जबलपुर जिले के विभिन्न गांवों व विधानसभा क्षेत्रों में गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं। पनागर में हजारों घरों में शुक्रवार सुबह चूल्हे पर खाना बनाया गया, लेकिन दोपहर को उन्हें गैस कनेक्शन मिलने के बाद चूल्हा लकड़ी समेत गायब हो गया। यानि अब उन घरों में गैस पर खाना बन रहा है।

लकड़ी के चूल्हे में अभी तक खाना बनाया, धुआं से परेशान हो जाती थी। अब मैं भी गैस चूल्हा में खाना बना सकूं गी। पनागर क्षेत्र में उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन पाकर किरण सिंह ने शुक्रवार को कुछ एेसी ही प्रतिक्रिया दी।
ग्राम स्वराज अभियान के तहत शुक्रवार को ३८ स्थानों पर एलपीजी वितरकों ने ३ हजार हितग्राहियों को गैस कनेक्शन बांटे। इस दौरान जानकारी दी गई कि केन्द्रीय पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय के तीनों अनुषांगिक उपक्रम इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ५५ प्रतिशत व शहरी क्षेत्र में ७८ प्रतिशत से बढ़ाकर सौ प्रतिशत परिवारों को गैस कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के महाप्रबंधक विजय कुमार, डिस्ट्रिक्ट नोडल दीपक इक्का शामिल हुए। विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, तरुण भनोत, नंदनी मरावी, वार्ड पार्षद, सरपंचों की मौजूदगी में गैस कनेक्शन बांटे गए।

READ MORE-

सुप्रीम कोर्ट जजों को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, चिदंबरम, कमलनाथ, सिब्बल ने साधा निशाना – देखें वीडियो

यहां सज रही रफी किशोर और लता के दीवानों की महफ़िल, आप भी हो जाएं शामिल

Hindi News / Jabalpur / गजब! सुबह जिस चूल्हे में बनाया खाना, शाम को लकड़ी समेत हो गया गायब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.