लकड़ी के चूल्हे में अभी तक खाना बनाया, धुआं से परेशान हो जाती थी। अब मैं भी गैस चूल्हा में खाना बना सकूं गी। पनागर क्षेत्र में उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन पाकर किरण सिंह ने शुक्रवार को कुछ एेसी ही प्रतिक्रिया दी।
ग्राम स्वराज अभियान के तहत शुक्रवार को ३८ स्थानों पर एलपीजी वितरकों ने ३ हजार हितग्राहियों को गैस कनेक्शन बांटे। इस दौरान जानकारी दी गई कि केन्द्रीय पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय के तीनों अनुषांगिक उपक्रम इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ५५ प्रतिशत व शहरी क्षेत्र में ७८ प्रतिशत से बढ़ाकर सौ प्रतिशत परिवारों को गैस कनेक्शन मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के महाप्रबंधक विजय कुमार, डिस्ट्रिक्ट नोडल दीपक इक्का शामिल हुए। विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, तरुण भनोत, नंदनी मरावी, वार्ड पार्षद, सरपंचों की मौजूदगी में गैस कनेक्शन बांटे गए।