ATM से पैसा निकालते ही पकड़ाया कातिल
जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट के पांच नंबर कमरे में 8 नवंबर को एक युवती की लाश खून से लथपथ हालत में रजाई में लिपटी मिली थी। तफ्तीश में पता चला था कि शिल्पा दूसरी लड़की के नाम से रिसॉर्ट में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर युवक अभिजीत के साथ रुकी थी। अभिजीत वारदात के बाद से ही फरार था और दूसरे ही दिन उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो रिसॉर्ट के उसी कमरे का था जिसमें शिल्पा की लाश मिली थी और वीडियो में आरोपी ने शिल्पा की लाश दिखते हुए बेवफाई न करने की बात कही थी। इसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार 10 दिनों बाद पुलिस ने उसे राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अभिजीत की लोकेशन 17 नवंबर की सुबह 8 बजे राजस्थान के अजमेर में मिली थी। उसने यहां ATM से 20 हजार रुपए निकाले थे। इस पर जब राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपी को ट्रेस किया गया, तो उसके शहर से बाहर जाने वाली बस में बैठने का पता चला। इस पर अजमेर-स्वरूपागंज में पुलिस चेकपोस्ट बनाकर बसों को रुकवाकर चेकिंग शुरू की गई। इसी चेकिंग के दौरान शुक्रवार (18 नवंबर) को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कॉन्ट्रेक्टर का अश्लील वीडियो बनाकर पुलिस अफसर की पत्नी ने की एक करोड़ की डिमांड
10 दिन में हर दिन बदली लोकेशन
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए अभिजीत का असली नाम हेमंत भदोड़े हैं जो नासिक महाराष्ट्र का रहने वाला है और फर्जी आधार कार्ड बनवाकर जबलपुर में अभिजीत के नाम से रह रहा था। वो पुलिस से बचने के लिए हर दिन अपनी लोकेशन बदल रहा था और फरारी के दौरान वो हिमाचल, चंडीगढ़ और गुजरात व दिल्ली में भी छिपा। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके पास मृतका शिल्पा का मोबाइल फोन, चेन, अंगूठी और 1 लाख 52 हजार रुपए कैश जब्त किए हैं। आरोपी एक शातिर और पेशेवर चोर है। उस पर महाराष्ट्र में चोरी के 37 अपराध दर्ज हैं।
Murder Case Jabalpur, MP बेवफाई झेल नहीं पाया प्रेमी, बेरहमी से कर दिया युवती का कत्ल, देखें वीडियो
गैर मर्दों के साथ शिल्पा के फोटो देखे और मार डाला
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पूछताछ में आरोपी हेमंत उर्फ अभिजीत ने बताया है कि वो शिल्पा से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन शिलपा के गैर मर्दों के साथ भी संबंध थे। एक दिन जब उसने शिल्पा का मोबाइल चेक किया तो उसके वॉट्सअप में दूसरे युवकों के साथ फोटो दिखे इसके बाद उसने शिल्पा को समझाया भी लेकिन वो नहीं मानी और दूसरे लड़कों से मुलाकात जारी रखी। इसी कारण उसने उसकी हत्या की प्लानिंग की और पूरी प्लानिंग के साथ उसे रिसॉर्ट पर ले गया और कमरे में ले जाकर ब्लेड से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी के फरार होने में किन किन लोगों ने उसकी मदद की पुलिस उनके बारे में भी आरोपी से जानकारी जुटा रही है।