जबलपुर. एक ओर रक्तदाता दूसरों का जीवन बचा रहे हैं, दूसरी ओर मेडिकल अस्पताल में जीवन से संघर्ष रहे दो मरीज के परिजन से ब्लड बैंक से रक्त दिलाने के नाम पर दो वार्ड बॉय ने 18 हजार रुपए वसूल लिए। विश्व रक्तदाता दिवस से एक दिन पहले हुई घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने ठेका पर सेवारत दोनों वार्ड बॉय और दो सुपरवाइजर को हटा दिया है। मरीज के परिजन को रुपए भी वापस कराए गए हैं।
ये है मामला मेडिकल अस्पताल उपचार के लिए आए दो मरीजों को ब्लड की आवश्यकता थी। ठेका कंपनी हाइट्स के दो वार्ड बॉय ने मरीजों के परिजन से मोटी रकम लेकर ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध कराया। परिजन ने इसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा से की। उन्होंने दोनों वार्ड बॉय की पहचान कर ठेका कंपनी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सुपरवाइजरों को भी जिमेदार मानते हुए कार्रवाई की गई। दोनों ही मरीज का मेडिसिन विभाग में उपचार चल रहा है। ठेका कंपनी के दो वार्ड बॉय ने 4 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया था। इसके बदले 18 हजार लिए थे।
यह बहुत ही गंभीर मामला है। परिजनों की शिकायत मिलने के बाद ठेका कंपनी को कार्रवाई के लिए लिखा है। दोनों वार्ड बॉय और दो सुपरवाइजरों को भी हटाया गया है। पीड़ित मरीज के परिजन को राशि भी वापस दिलाई गई है।
डॉ. अरविंद शर्मा, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल
Hindi News / Jabalpur / Medical: 4 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने वसूले 18 हजार, दोनों वार्ड बॉय को हटाया