जबलपुर

MBBS admission: जीओआई कोटे की 8, एआई की 37 सीट में से अधिकतर भरीं

केंद्र सरकार के जीओआई कोटा की 8 सीट में से 5 में एडमिशन हो गए हैं। इसी तरह से ऑल इंडिया कोटा एआई की 37 सीट में से 27 में एडमिशन हो गए हैं।

जबलपुरOct 04, 2024 / 12:27 pm

Lalit kostha

MBBS admission: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की द्वितीय चरण की प्रक्रिया चल रही है। कॉलेज में एमबीबीएस की 250 सीट हैं। इनमें से स्टेट कोटा की 205 सीट हैं। इनमें से 75 के प्रवेश हो गए हैं। जबकि, 99 ने अपग्रेडेशन के लिए फॉर्म भरा है। वहीं, केंद्र सरकार के जीओआई कोटा की 8 सीट में से 5 में एडमिशन हो गए हैं। इसी तरह से ऑल इंडिया कोटा एआई की 37 सीट में से 27 में एडमिशन हो गए हैं।

MBBS admission: मेडिकल कॉलेज में दूसरे चरण की प्रक्रिया में सीट भरने के करीब

एनएससीबी मेडिकल कॉलेज प्रदेश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में शामिल है। इस कॉलेज में एडमिशन राज्य के छात्रों का सपना रहता है। ऐसे में राज्य कोटा की सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया में सबसे ज्यादा समय लग रहा है।

MBBS admission: अपनाई जा रही है ये प्रक्रिया

मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन, रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया चल रही है। छात्र को सीट अलॉटमेंट के बाद दस्तावेजों का सत्यापन कराना होता है। इसके बाद एडमिशन और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया होगी। दस्तावेज़ जमा करने और शुल्क भुगतान के बाद प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
MBBS admission

MBBS admission: इन दस्तावेजों की जांच

एडमिशन प्रक्रिया में छात्र की 10 वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट का सत्यापन कराना होता है। इसके साथ ही नीट प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, रिजल्ट, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (अगर जारी हो) प्रस्तुत करना होता है।
एमबीबीएस में एडमिशन के लिए स्टेट कोटा की सीटों पर दूसरे दौर की काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। जीओआई व एआई कोटा की अधिकांश सीटों में एडमिशन के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

Hindi News / Jabalpur / MBBS admission: जीओआई कोटे की 8, एआई की 37 सीट में से अधिकतर भरीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.