जबलपुर

Manusmriti : रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में बनाया ‘मनुस्मृति कक्ष’, भड़के कई संगठन, आंदोलन की तैयारी

दावा है कि कक्ष में मनुस्मृति से जुड़ी किताबें व साहित्य रखे गए हैं, जो कि शैक्षणिक संस्थान की गरिमा के अनुरूप नहीं है।

जबलपुरDec 04, 2024 / 12:05 pm

Lalit kostha

Manusmriti

Manusmriti : रानी दुर्गावती विवि के विधि विभाग के बाहर लगी मनुस्मृति कक्ष की पट्टिका पर आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण मंच ने हंगामा किया। मंच के देवेश चौधरी का दावा है कि कक्ष में मनुस्मृति से जुड़ी किताबें व साहित्य रखे गए हैं, जो कि शैक्षणिक संस्थान की गरिमा के अनुरूप नहीं है। उनका आरोप है कि संस्थान को एजेंडे का केंद्र बनाया जा रहा है।

Manusmriti : आरडीवीवी में आदिवासी संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

विवि की विधि विभाग की अध्यक्ष डॉ. ममता राव का कहना है कि उनके चार्ज संभालने से पहले से यह कक्ष मौजूद है। केवल नामकरण की पट्टिका ही वहां लगी हुई है। वहां ऐसी किताबें नहीं हैं और पढ़ाई भी कानून से जुड़े विषयों की हो रही है।

Manusmriti : कुलगुरु ने विभाग से मांगी जानकारी

आदिवासी कल्याण मंच के प्रतिनिधिमंडल ने कुलगुरु डॉ. राजेश वर्मा से मुलाकात कर भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी दी। कुलगुरु ने विधि विभाग से जानकारी मांगी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / Manusmriti : रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में बनाया ‘मनुस्मृति कक्ष’, भड़के कई संगठन, आंदोलन की तैयारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.