जबलपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अनदेखी के कारण रानीताल क्रिकेट स्टेडियम की पैवेलियन की हालत खराब होते जा रही है। इसकी छत की शीट उखड़ गई है। फिर भी इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही। क्रिकेट स्टेडियम के मैदान का रखरखाव के लिए तो खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने ठेका दे रखा है, लेकिन पैवेलियन की देखरेख के लिए कोई प्रावधान नहीं किया है। यही कारण है कि कई तरह की गड़बडि़यां आने लगी हैं। एकेडमी पर लाखों खर्च पैवेलियन अब क्रिकेट के लायक तो नहीं रह गया। क्योंकि इसके एक मंजिल पर मप्र तीरंदाजी अकादमी खोल दी गई है। इसमें खिलाडि़यों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस काम पर अब तक लगभग एक करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए गए हैं। फैक्ट फाइल वर्ष 2000 में 250 करोड़ से तैयार किया गया स्टेडियम। चार मंजिला इमारत है कि स्टेडियम की पैवेलियन। एक मंजिल के सभी कमरों में तीरंदाजी एकेडमी आवास। दो साल से छत की शीट की नहीं की गई मरम्मत। छत में नई शीट लगाने के साथ ही पैवेलियन की मरम्मत के लिए खेल संचालनालय को पत्र लिखा गया है। राशि स्वीकृत होने पर काम शुरू करवाया जाएगा। संतोष ङ्क्षसह राजपूत, जिला खेल अधिकारी